MNM पार्टी की मांग, कमल हासन की जीभ काटने का बयान देने वाले मंत्री राजेंद्र बालाजी को हटाया जाए
कमल हासन (Photo Credit-Twitter)

चेन्नई: अभिनेता-राजनेता कमल हासन (Kamal Haasan) की पार्टी मक्काल निधि मैयम(MNM) ने मंगलवार को तमिलनाडु के दूध व डेयरी विकास मंत्री के.टी. राजेंद्र बालाजी के बयान के लिए उन्हें हटाने की मांग की जिसमें उन्होंने कहा था कि हासन की जीभ काट देनी चाहिए. एमएनएम के महासचिव अरुनाचलम ने कहा कि बालाजी ने मंत्री के तौर पर ली गई अपनी संवैधानिक शपथ का उल्लंघन किया है इसलिए उन्हें हटा देना चाहिए.

अरवाकुरुची विधानसभा क्षेत्र में अपने पार्टी उम्मीदवार के पक्ष में रविवार को प्रचार करने के दौरान, हासन ने महात्मा गांधी के हत्यारे के बारे में कहा था कि, "स्वतंत्र भारत का पहला आतंकवादी एक हिंदू - नाथूराम गोडसे था. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए बालाजी ने सोमवार को कहा था कि हासन की जीभ काट देनी चाहिए, क्योंकि आतंकवाद का कोई धर्म नहीं होता. यह भी पढ़े: कमल हासन का विवादित बयान, कहा- आजाद भारत का पहला आतंकवादी था हिंदू, नाम था नाथूराम गोडसे

बालाजी ने कहा था कि हासन ने यह बयान अल्पसंख्यकों के वोट पाने के लिए दिया है। उन्होंने हासन की पार्टी एमएनएम पर प्रतिबंध लगाने की भी मांग की.