EPFO Advance for House Construction: ईपीएफओ करेगा आपके सपनों को पूरा! घर बनाने या रिनोवेट कराने के लिए देगा एडवांस, जानें क्या है पात्रता
अगर आप भी EPFO के सदस्य हैं, तो आपको भी अपना घर बनाने या उसमें सुधार के लिए एडवांस मिल सकता है. हालांकि, इसके लिए निवेशकों को कुछ शर्तों को पूरा करना होता है. इस स्कीम की खास बात यह है कि खाते में कम बैलेंस होने पर भी इसका लाभ आपको मिल सकता है.
EPFO Advance for House Construction: अगर आप भी EPFO के सदस्य हैं, तो आपको भी अपना घर बनाने या उसमें सुधार के लिए एडवांस मिल सकता है. हालांकि, इसके लिए निवेशकों को कुछ शर्तों को पूरा करना होता है. इस स्कीम की खास बात यह है कि खाते में कम बैलेंस होने पर भी इसका लाभ आपको मिल सकता है.
EPFO से एडवांस लेने की क्या हैं शर्तें
- निवेशक का EPFO खाता एक्टीव होना बहुत जरूरी है.
- खाते में प्रतिमाह कंट्रीब्यूशन जरूरी है, अन्यथा आप अपात्र माने जाएंगे.
- EPFO से घर बनाने या रिनोवेट के लिए आपके पास जमीन पहले से उपलब्ध हो.
- एडवांस के लिए अप्लाई करने वाला सदस्य पिछले 5 सालों से EPFO का खाता धारक हो
- EPFO खाताधारक के अकाउंट में कम से कम 1000 रुपए होना जरूरी है.
- अकाउंट निल होने पर घर बनाने के लिए एडवांस के लिए आवेदन नहीं कर सकते
ये भी पढ़ें: EPFO Rule Change: ईपीएफओ ने बदला कैश विड्रॉल का नियम, मेडिकल ट्रीटमेंट के लिए अब निकाल सकेंगे दोगुना पैसा; जानें कैसे
EPFO से एडवांस में कितना पैसा मिलता है
- EPFO से एडवांस के लिए कई तरह के वेरिफिकेशन होंगे
- आपको हर महीने मिलने वाली सैलरी की जांच की जाएगी
- कितनी बार एडवांस निकाल चुके हैं, यह भी देखा जाएगा
- आपके EPFO खाते में कुल कितना पैसा है, इसकी भी जांच होगी
- EPFO को अपने वैलिड खर्च का ब्यौरा भी देना होगा
- EPFO आपको कुल खर्च का 70% तक पैसा दे सकता है.
Tags
संबंधित खबरें
What Is EPFO 3.0? क्या है EPFO का नया वर्जन? ATM से चंद सेकेंड में निकाल सकेंगे पीएफ; जानें सरकार का प्लान
Universal Pension Scheme: बुढ़ापे में पैसों की नो टेंशन! सरकार ला रही है ये बड़ा 'तोहफा'
EPFO Pension: प्राइवेट कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, ईपीएफओ लेने वाली है ये बड़ा फैसला?
EPF Calculator: ₹20,000 की सैलरी पर रिटायरमेंट तक कितनी बचत होगी? जानिए EPF में निवेश का पूरा कैलकुलेशन
\