EPFO News: घर बैठे PF ऑनलाइन ट्रांसफर करना चाहते हैं? ये रहा सबसे आसान तरीका

अगर आप घर बैठे अपने पुराने PF खातों से पैसा किसी दूसरे PF खाते में ट्रांसफर करना चाहता है, तो इसकी सुविधा भी उपलब्ध है. आइए जानतें है कि ऑनलाइन पीएफ कैसे ट्रांसफर किया जाता है और इसके लिए कौन-कौन से दस्तावेज होने जरुरी हैं.

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (Photo Credit : PTI)

PF Transfer Online, 2 फरवरी: एक से ज्यादा नौकरी बदलने वालों के कई PF अकाउंट हो जाते हैं और उन सभी में पैसा जमा रहता है. अगर आप घर बैठे अपने पुराने PF खातों से पैसा किसी दूसरे PF खाते में ट्रांसफर करना चाहता है, तो इसकी सुविधा भी उपलब्ध है. कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) के सदस्यों को पता होना चाहिए कि पीएफ ऑनलाइन ट्रांसफर कैसे किया जाता है और इसके लिए कौन-कौन से दस्तावेज होने जरुरी हैं. PF Withdrawal Process: ऑनलाइन पीएफ कैसे निकालें? यहां देखें स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस

 

पीएफ कब ट्रांसफर करना चाहिए?

अगर आपका UAN आपके वर्तमान PF अकाउंट से लिंक है तो आप अपनी पिछली कंपनी के PF अकाउंट से पैसा नहीं निकाल सकते हैं. इसके लिए आपको पुराने PF अकाउंट से पैसे को वर्तमान PF अकाउंट में ट्रान्सफर करना होगा.

आवश्यक जानकारी 

पीएफ ट्रांसफर ऑनलाइन प्रक्रिया

ईपीएफओ सदस्यों को ईपीएफ ऑनलाइन ट्रांसफर करने के लिए इन चरणों का पालन करना होगा.

  1. सबसे पहले EPFO मेंबर्स 'यूनिफाइड मेंबर पोर्टल' पर विजिट कर UAN और पासवर्ड के साथ लॉगिन करें.
  2.  इसके बाद 'ऑनलाइन सर्विसेज' पर जाएं और 'एक सदस्य - एक EPF खाता (ट्रांसफर रिक्वेस्ट) पर क्लिक करें'.
  3. इसके बाद EPFO सदस्य को वर्तमान रोजगार के लिए व्यक्तिगत जानकारी और PF खाते को वेरिफाई करना होगा.
  4. इसके बाद 'डिटेल प्राप्त करें' के विकल्प पर क्लिक करें, जहां पिछले रोजगार का PF खाता दिखाई देगा.
  5.  फिर सत्यापन फॉर्म के लिए पिछले एम्प्लायर या वर्तमान एम्प्लायर को चुने.
  6.  इसके बाद मेंबर्स को यूएएन से रजिस्टर्ड मोबाइल पर OTP के लिए 'ओटीपी प्राप्त करें' विकल्प पर क्लिक करना होगा.
  7. फिर ओटीपी दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक कर दें.

 

किसी भी प्रश्न और संदेह के मामले में, इच्छुक व्यक्ति EPFO की आधिकारिक वेबसाइट epfindia.gov.in पर लॉग इन कर सकते हैं.

 

Share Now

\