EPFO ने बढ़ाई PF नॉमिनेशन फाइल करने की डेडलाइन, घर बैठे ऐसे करें नॉमिनी का ई-नॉमिनेशन- यहां जानें स्टेप-बाय-स्टेप प्रोसेस

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने खाताधारकों को ई-नॉमिनेशन पूरा करने के लिए निर्धारित 31 दिसंबर की समय सीमा बढ़ा दी है. ईपीएफओ ने कहा कि सदस्य अब अपने ईपीएफ खातों में दिसंबर के अंतिम दिन के बाद नामांकन दाखिल कर सकते हैं.

EPFO (Photo Credits: Twitter)

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने खाताधारकों को ई-नॉमिनेशन पूरा करने के लिए निर्धारित 31 दिसंबर की समय सीमा बढ़ा दी है. ईपीएफओ ने कहा कि सदस्य अब अपने ईपीएफ खातों में दिसंबर के अंतिम दिन के बाद नामांकन दाखिल कर सकते हैं. ईपीएफओ ने ई-नॉमिनेशन की डेडलाइन को लेकर कहा कि आप 31 दिसंबर 2021 के बाद भी ई-नॉमिनेशन फाइल कर सकते हैं. हालांकि, EPFO ने खाताधारकों को जल्द से जल्द ई-नॉमिनेशन फाइल करने के लिए लगातार प्रोत्साहित कर रहा है. How To Generate UAN Of PF Account: घर बैठे जनरेट करें अपना UAN, Video Tutorial में जानिए आसान प्रोसेस.

EPFO ने कहा कि ई-नॉमिनेशन फाइल करके परिवार के सदस्यों के भविष्य को सुरक्षित करना बेहद जरूरी है. नॉमिनेशन से आपके आश्रितों को पीएफ (PF), पेंशन (Pension) और बीमा (EDLI) जैसी सोशल सिक्योरिटीज का लाभ मिलता है. EPFO ने इस बार ई-नॉमिनेशन के लिए कोई डेडलाइन नहीं दी है.

बता दें कि 31 दिसंबर को ई-नॉमिनेशन और यूएएन को आधार के साथ लिंक (UAN Aadhaar Linking) करने की डेडलाइन को लेकर लोग परेशान थे. क्योंकि इसमें कई तरह की परेशानियां आ रहे थी. ऐसे में EPFO ई-नॉमिनेशन की डेडलाइन बढ़ाकर लोगों को राहत दी.

घर बैठे ऐसे करें ई-नॉमिनेशन

Share Now

\