जम्मू-कश्मीर: पुलवामा में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ जारी, पूरे इलाके को घेरा

जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले में मंगलवार को सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच एक मुठभेड़ हुई।

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credit: PTI)

श्रीनगर: जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ की खबर आ रही है. सेना को आतंकियों के छिपे होने की जानकारी मिली थी. जिसके बाद उन्होंने पुलवामा जिले के त्राल में चानकेतार गांव को घेर सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया. जिसके बाद आतंकियों ने सेना पर गोलीबारी शुरू कर दी. सेना ने भी उनके उपर पलटवार कर ललकारा है. फिलहाल अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि कुल कितने आतंकी छिपे हैं.

बता दें कि नगर शहर के बाहरी इलाकों में सोमवार को सुरक्षा बलों से कुछ देर मुठभेड़ के बाद तीन आतंकवादियों को गिरफ्तार कर लिया था. सेना ने कार में जा रहे आतंकवादियों को नरबाल क्षेत्र में एक सुरक्षा चौकी पर रुकने का इशारा किया था. जिसके बाद आतंकवादियों ने पुलिस पर गोलीबारी शुरू कर दी. प्रतिक्रियास्वरूप पुलिस ने गोलीबारी कर दी. दोनों तरफ से कुछ देर गोलीबारी चलने के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया.

गौरतलब हो कि राजौरी जिले में नियंत्रण रेखा के समीप रविवार को दो बारूदी सुरंग विस्फोट में सेना का एक अधिकारी और एक जवान घायल हो गए. सेना के एक प्रवक्ता ने कहा कि लाम इलाके में बारूदी सुरंग विस्फोट में एक लेफ्टिनेंट कर्नल और एक हवलदार घायल हो गए थे.

Share Now

\