इंडियन रेलवे ने कैंसिल की उत्तर प्रदेश की दर्जनों ट्रेनें, इन बातों को ध्यान में रखकर प्लान करें अपनी यात्रा

बारिश के मौसम का लुफ्त लेने के लिए उत्तर भारत जाने की योजना बना रहे लोगों के लिए अच्छी खबर नहीं है. दरअसल भारतीय रेलवें ने उत्तर प्रदेश की दर्जनों ट्रेनों को रद्द करने का निर्णय लिया है.

इंडियन रेलवें (Photo Credits: Facebook)

लखनऊ: बारिश के मौसम का लुफ्त लेने के लिए उत्तर भारत जाने की योजना बना रहे लोगों के लिए अच्छी खबर नहीं है. दरअसल भारतीय रेलवें ने उत्तर प्रदेश की दर्जनों ट्रेनों को रद्द करने का निर्णय लिया है. उत्तर रेलवे ने लखनऊ (चारबाग) रेलवे स्टेशन पर वाशेबल एप्रेन (पटरी के नीचे का हिस्सा) बदलने के लिए 25 जून से 12 जुलाई तक ट्रैफिक ब्लॉक लिया है. इस दौरान कई ट्रेनों के समय और रूट को भी बदला गया है. इसके चलते उत्तर प्रदेश और नई दिल्ली जाने वाले यात्रियों की मुश्किलें बढने वाली हैं.

25 जून-12 जुलाई तक नहीं चलेंगी ये ट्रेनें-

12419/12420 लखनऊ-नई दिल्ली गोमती एक्सप्रेस, 13119/13120 सियालदह-दिल्ली एक्सप्रेस, 14003/14004 माल्दा टाउन-आनंद विहार एक्सप्रेस, 14522/14523 बरौनी-अम्बाला हरिहर एक्सप्रेस, 14307/14308 बरेली-प्रयाग एक्सप्रेस, 51813/51814 लखनऊ-झांसी पैसेंजर, 54253/54254 लखनऊ-प्रयाग पैसेंजर, 54251/54252 लखनऊ-सहारनपुर पैसेंजर, 54255/54256 लखनऊ-वाराणसी पैसेंजर, 54281/54282 सुलतानपुर-लखनऊ पैसेंजर, 54283/54284 सुलतानपुर-लखनऊ पैसेंजर, 54293/54294 प्रतापगढ़-लखनऊ पैसेंजर, 54377/54378 प्रयाग-बरेली पैसेंजर, 64208/64209 कानपुर-लखनऊ मेमू, 64221/64222 लखनऊ-शाहजहांपुर मेमू, 64235/64236 बाराबंकी-कानपुर मेमू और 54201 लखनऊ-रहीमाबाद पैसेंजर.

इन ट्रेनों का रूट बदला-

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो प्लेटफार्म नंबर एक का वाशेबल एप्रेन बदला जाएगा जो कि करीब चार साल पहले ही बनाया गया था. बताया जाता है कि वाशेबल एप्रेन के जर्जर होने पर ट्रेन के पटरी से उतरने का खतरा रहता है. इस वहज से रेलवे ने पिछले साल रिपोर्ट आने के बाद इसे जल्द से जल्द बदलने की तैयारी में जुट गया था.

Share Now

\