Driving License New Rules: घर बैठे पूरा करें अपने ड्राइविंग लाइसेंस से जुड़े कई काम, यहां जानिए ऑनलाइन प्रोसेस
ड्राइविंग लाइसेंस (Driving License) और आरसी बुक (Certificate of Registration) बनवाना भारत में काफी महत्वपूर्ण काम माना जाता है. लेकिन अब ड्राइविंग लाइसेंस से जुड़े 18 काम के लिए सरकारी बाबुओं के दफ्तरों के चक्कर काटना और लंबी कतारों में खड़े रहने की नौबत से निजात मिल गई है.
ड्राइविंग लाइसेंस (Driving License) और आरसी बुक (Certificate of Registration) बनवाना भारत में काफी महत्वपूर्ण काम माना जाता है. लेकिन अब ड्राइविंग लाइसेंस से जुड़े 18 काम के लिए सरकारी बाबुओं के दफ्तरों के चक्कर काटना और लंबी कतारों में खड़े रहने की नौबत से निजात मिल गई है. दरअसल सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय (Ministry of road transport and highways) ने ड्राइविंग लाइसेंस से संबंधित नियमों में अहम बदलाव किए है. फर्जी लाइसेंस और टोल प्लाजाओं की नकली पर्चियां बनाने वाले गिरोह का पर्दाफाश, दो गिरफ्तार
मंत्रालय ने बीते 5 मार्च को एक अधिसूचना जारी की है जिसमें कहा गया है कि आरसी, लाइसेंस और 18 अन्य सेवाओं को ऑनलाइन ही पूरा किया जा सकता है. अधिसूचना में यह भी उल्लेख किया गया है कि कई अन्य आरटीओ सेवाओं को डिजिटल बनाने का काम चल रहा है. हालांकि आम नागरिकों को परेशानी मुक्त डिजिटल सेवाओं का लाभ लेने के लिए आधार कार्ड की जरुरत होगी.
दरअसल यह सभी सेवाएं आधार सत्यता (Aadhaar Authentication) पर आधारित होंगी. केंद्र सरकार ने ड्राइविंग लाइसेंस और आरसी को 12 अंकों की विशिष्ट पहचान संख्या यानी आधार के साथ जोड़ने के लिए एक मसौदा अधिसूचित किया है.
सरकार की और से जारी एक बयान में कहा गया कि ड्राइविंग लाइसेंस और सर्टिफिकेट ऑफ रजिस्ट्रेशन से संबंधित कुछ सेवाएं पूरी तरह से ऑनलाइन कर दी गई हैं. अब आरटीओ में जाए बिना इन सेवाओं का लाभ उठाया जा सकता है. आधार प्रमाणीकरण के साथ, स्वैच्छिक आधार पर कोई भी व्यक्ति इन संपर्क रहित सेवाओं का लाभ उठा सकता है.
- लर्नर्स लाइसेंस
- ड्राइविंग लाइसेंस का नवीनीकरण जिसके लिए गाड़ी चलाने के लिए दक्षता जाँच की आवश्यकता नहीं होती
- डुप्लीकेट ड्राइविंग लाइसेंस
- ड्राइविंग लाइसेंस में पता का परिवर्तन और पंजीकरण प्रमाण पत्र
- अंतर्राष्ट्रीय ड्राइविंग परमिट जारी करना
- लाइसेंस से वाहन की श्रेणी को छोड़ना
- मोटर वाहन के अस्थायी पंजीकरण के लिए आवेदन
- पूरी तरह से निर्मित बॉडी के साथ मोटर वाहन के पंजीकरण के लिए आवेदन
- पंजीकरण का इुप्लिकेट प्रमाणपत्र जारी करने के लिए आवेदन
- पंजीकरण प्रमाणपत्र के लिए एनओसी प्रदान करने के लिए आवेदन
- मोटर वाहन के स्वामित्व के हस्तांतरण की सूचना
- मोटर वाहन के स्वामित्व के हस्तांतरण के लिए आवेदन
- पंजीकरण प्रमाणपत्र में पते के परिवर्नन की सूचना
- मान्यता प्राप्त चालक प्रशिक्षण केंद्र से चालक प्रशिक्षण के लिए पंजीकरण हेतु आवेदन
- राजनयिक अधिकारी के मोटर बाहन के पंजीकरण के लिए आवेदन
- राजनयिक अधिकारी के मोटर वाहन को नया पंजीकरण चिन्ह सौंपने के लिए आवेदन
- किराया खरीद करार की अनुशंसा
- किराया खरीद करार की समाप्ति
सबसे पहले परिवहन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट parivahan.gov.in पर जाएं. फिर पोर्टल पर मौजूद “Online Service” टैब पर क्लीक कर “Driving license Related Services” चुनें. अब आपके सामने एक नई विंडो खुल जाएगी, जहां आपको अपने राज्य का नाम चुनना होगा चरण. फिर आपकी स्क्रीन पर एक नया पेज खुल जाएगा. यहां अपनी जरुरत के मुताबिक विकल्प का चयन करें और पूछी गई जानकारियों को भरकर सबमिट कर दें.
सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने एक ट्वीट कर कहा कि यह कदम नागरिकों पर अनुपालन बोझ को कम करेगा, जिससे उन्हें परेशानी मुक्त तरीके से इन सेवाओं का लाभ उठाने में मदद मिलेगी, वो भी संपर्क रहित तरीके से. इससे आरटीओ कार्यालय में भीड़ भी कम हो जाएगी, जिससे आरटीओ कार्यालयों की कार्यक्षमता और अधिक बढ़ जाएगी.