नई दिल्ली: तेल कंपनियों ने आज फिर पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कटौती कर आम जनता को राहत दी है. इस बीच हर दिन पेट्रोल-डीजल की कीमतों में हो रहे फेरबदल को लेकर पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि सरकार तेल की कीमतों पर काबू पाने के उपायों पर काम कर रही है. उन्होंने कहा कि अभी तेल की कीमतों में फेरबदल जारी रहेगी.
केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि राज्य सरकारों से पेट्रोल और डीजल पर टैक्स को वाजिब दायरे में लाने और दाम बढ़ाकर ज्यादा फायदा उठाने से बचने को कहा गया है. इसके अलावा दीर्घकालीन अनुबंध के तहत रूस से एलएनजी की पहली खेप की प्राप्ति के मौके पर प्रधान ने कहा , ‘दैनिक आधार पर कीमत निर्धारण प्रणाली की समीक्षा फिलहाल नहीं होगी’
अंतरराष्ट्रीय मार्केट में सोमवार को कच्चे तेल की कीमत 3.71 डॉलर प्रति बैरल फिसलकर 76.79 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गई है. यही वजह है कि पेट्रोल-डीजल की कीमतों में भी कटौती देखने को मिल रही है.
दरअसल 17 जून 2017 से हर दिन पेट्रोल और डीजल की कीमतों की समीक्षा की जा रही है, लेकिन कर्नाटक चुनाव के दौरान पहली बार करीब दो हफ्ते से इनकी कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया. जिसके बाद लगातार 16 दिन तक पेट्रोल-डीजल की कीमत में बढ़ोत्तरी हुई. दुनियाभर में कच्चे तेल की कीमतें लगातार बढ़ रही थी. क्रूड आयल की कीमत चार साल के उच्च स्तर पर पहुंच चुका था. इससे पहले कच्चा तेल 2014 में इतना महंगा हुआ था. पिछले महीने इसकी कीमत 80.50 डॉलर प्रति बैरल पर थी.