खुशखबरी! दिल्ली की महिलाओं के खाते में हर महीने आएंगे 2500 रुपये, आज से लागू हो सकती है योजना

नई दिल्ली, 8 मार्च – अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर दिल्ली की महिलाओं के लिए बड़ी घोषणा हो सकती है. भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की सरकार ने चुनावी वादे के तहत महिलाओं को हर महीने 2500 रुपये देने की योजना बनाई थी, और अब यह इंतजार खत्म होने वाला है. सूत्रों के मुताबिक, आज जेएलएन स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा की उपस्थिति में 'महिला समृद्धि योजना' की आधिकारिक घोषणा की जा सकती है. इस मौके पर दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता भी मौजूद रहेंगी.

चुनावी वादे का होगा क्रियान्वयन

दिल्ली विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वादा किया था कि बीजेपी की सरकार बनते ही 8 मार्च से महिलाओं के खातों में 2500 रुपये आने शुरू हो जाएंगे. अब सरकार इस योजना को अमलीजामा पहनाने की तैयारी में है. आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, इस योजना को मंजूरी देने के लिए दिल्ली कैबिनेट की बैठक आयोजित की जाएगी, जिसमें पात्रता मानदंडों और दिशा-निर्देशों पर चर्चा होगी.

कार्यक्रम और पंजीकरण प्रक्रिया

  • बीजेपी की ओर से महिला सहायता योजना के लिए पंजीकरण शुरू करने की घोषणा भी आज के कार्यक्रम में की जाएगी.
  • संभावित पात्र महिलाएं: 21 से 60 वर्ष की आयु की महिलाएं जिनकी वार्षिक आय 2.5 लाख रुपये से अधिक नहीं होगी.
  • कार्यक्रम में ऑनलाइन पंजीकरण की प्रक्रिया शुरू की जाएगी.
  • कुछ लाभार्थियों को प्रतीकात्मक रूप से राशि का वितरण किया जाएगा.

बीजेपी सांसद मनोज तिवारी के अनुसार, योजना के तहत पंजीकरण 8 मार्च से शुरू होगा और पात्र लाभार्थियों की सूची तैयार कर उन्हें डेढ़ महीने के भीतर पहली किस्त दी जाएगी.

राजनीतिक माहौल गर्माया

दिल्ली में सत्ता परिवर्तन के बाद से आम आदमी पार्टी (AAP) बीजेपी को उनके चुनावी वादों पर घेर रही है. विपक्ष की नेता आतिशी ने विधानसभा में सीएम रेखा गुप्ता से महिलाओं को आर्थिक मदद देने की समयसीमा को लेकर सवाल किए थे. उन्होंने कहा था कि सीएम को महिलाओं की सुरक्षा की चिंता से अधिक उनके वादों को पूरा करने पर ध्यान देना चाहिए.

आतिशी ने लिखी चिट्ठी

आम आदमी पार्टी की नेता आतिशी ने 7 मार्च को सीएम रेखा गुप्ता को पत्र लिखकर महिलाओं के खातों में 2500 रुपये जमा कराने की मांग की. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उस बयान का जिक्र किया जिसमें उन्होंने कहा था कि सरकार बनने के तुरंत बाद पहली कैबिनेट बैठक में यह योजना पास होगी.

सरकार का आश्वासन

मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा है कि महिलाओं से किए गए वादे को 100 प्रतिशत लागू किया जाएगा और 8 मार्च से उनके खातों में राशि भेजने की प्रक्रिया शुरू होगी. बीजेपी नेताओं का कहना है कि यह योजना आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की महिलाओं को सशक्त बनाने की दिशा में बड़ा कदम होगी.

आज होने वाले इस ऐतिहासिक ऐलान से दिल्ली की लाखों महिलाओं को लाभ मिलने की उम्मीद है.