दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020: घर बैठे ऐसे देखें वोटर लिस्ट में अपना नाम और निर्वाचन क्षेत्र
दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi Assembly Elections 2020) के लिए प्रचार अभियान चरम पर है. सभी राजनीतिक दल पूरे जोर-शोर से जीत पक्की करने की कोशिश कर रहे है. उधर, चुनाव आयोग ने भी सारी तैयारियां पूरी कर ली है. दिल्ली में आठ फरवरी को चुनाव होने हैं और मतगणना 11 फरवरी को होगी.
नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi Assembly Elections 2020) के लिए प्रचार अभियान चरम पर है. सभी राजनीतिक दल पूरे जोर-शोर से जीत पक्की करने की कोशिश कर रहे है. उधर, चुनाव आयोग (Election Commission) ने भी सारी तैयारियां पूरी कर ली है. दिल्ली में आठ फरवरी को चुनाव होने हैं और मतगणना 11 फरवरी को होगी. शनिवार को मतदान से पहले आपके लिए यह जानना बेहद जरूरी है कि आपका नाम वोटर लिस्ट में मौजूद है या नहीं ?
दरअसल कई बार चुनावों से पहले असामाजिक तत्वों द्वारा सोशल मीडिया के जरिए मतदाता सूची से नाम हटाये जाने की अफवाह फैलाई जाती है. इसलिए लोगों को सलाह दी जाती है कि ऐसी भ्रामक बातों पर ध्यान ना देकर चुनाव आयोग की अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर वोटर लिस्ट में अपना नाम चेक करना चाहिए. दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020: जानें क्या है EVM और VVPAT मशीन और इससे कैसे की जाती है वोटिंग
मतदाता सूची में अपना नाम, मतदान केन्द्र, भाग संख्या, क्रमांक आदि की जानकारी देखने के लिए चुनाव आयोग की वेबसाइट (यहां क्लिक करें) पर जा सकते हैं-
- सबसे पहले दिल्ली मतदाता सेवा पोर्टल ceodelhi.gov.in पर जाए.
- पेज के बाईं ओर आपको ‘वोटर लिस्ट’ लिंक दिखेगा, उस पर क्लिक करते ही एक नया पेज खुलेगा
- फिर अपना जिला और विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र का चयन करें
- अंत में दिया हुआ कैप्चा कोड बॉक्स में भरकर सबमिट पर क्लिक करें.
- इसके बाद नया पेज खुलेगा. फिर जहां आपका वोट पंजीकृत है, उस मतदान केंद्र की मतदाता सूची पर क्लिक करें. आपके सामने आपके इलाके की मतदाता सूची खुल जाएगी.
- यहां से आप अपना नाम सर्च कर मतदाता पर्ची का प्रिंट ले सकते हैं.
उल्लेखनीय है कि चुनाव आयोग मतदाताओं की सूची को ऑनलाइन उपलब्ध कराता है. जहां कोई भी मतदाता जाकर अपना और अपने परिवार के सदस्यों के नाम की स्थिति और निर्वाचन क्षेत्र की जानकारी आसानी से हासिल कर सकता है.