How Will India Distribute COVID-19 Vaccine: भारत में कोविड-19 की वैक्सीन बनने के बाद आखिर कैसे होगी वितरित? क्या खत्म होगा कोरोना वायरस

भारत सहित पूरी दुनिया में कोरोना वायरस महामारी का प्रकोप जारी है. कोविड-19 से संक्रमित मामले लगातार बढ़ रहे हैं. कोरोना की वैक्सीन का भारत सहित पूरी दुनिया को इंतजार है. जब तक इसकी वैक्सीन बाजार में नहीं आती है तब तक कोविड-19 से छुटकारा मिलना मुश्किल है. कोरोना की वैक्सीन कुछ ही महीनों में मार्केट में आ सकती है. ऐसे में सरकार इसके वितरण को लेकर रणनीति बनाना बेहद जरूरी है.

कोरोना वायरस (Photo Credits: PTI)

नई दिल्ली, 21 सितंबर. भारत सहित पूरी दुनिया में कोरोना वायरस (Coronavirus Pandemic) महामारी का प्रकोप जारी है. कोविड-19 (COVID-19) से संक्रमित मामले लगातार बढ़ रहे हैं. कोरोना की वैक्सीन (Corona Vaccine) का भारत सहित पूरी दुनिया को इंतजार है. जब तक इसकी वैक्सीन बाजार में नहीं आती है तब तक कोविड-19 से छुटकारा मिलना मुश्किल है. कोरोना की वैक्सीन कुछ ही महीनों में मार्केट में आ सकती है. ऐसे में सरकार इसके वितरण को लेकर रणनीति बना रही है.

बता दें कि 130 करोड़ भारतीयों तक इस वैक्सीन को पहुंचाने के लिए एक कारगर रणनीति की जरूरत है. पुरे भारत में लद्दाख से लेकर नार्थ ईस्ट तक वैक्सीन को पहुंचाने के लिए भारत सरकार को छोटे-छोटे पहलुओं पर काम करना पड़ेगा. जिससे हर भारतीय तक आसानी से यह वैक्सीन पहुंच सके. यह भी पढ़ें-COVAXIN Phase-2 Clinical Trial Begins In Nagpur: कोविड-19 की स्वदेशी दवा कोवैक्सिन के दूसरे चरण का क्लिकिनल ट्रायल आज से नागपुर में शुरू, भारत बायोटेक ने विकसित किया है यह वैक्सीन

ज्ञात हो कि कोरोना वैक्सीन की स्टोरेज, आपूर्ति और डिजिटल-ट्रैक के लिए सरकार इलेक्ट्रॉनिक वैक्सीन इंटेलिजेंस नेटवर्क (eVIN) सिस्टम पर पूरी तरह से निर्भर है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने रविवार को संसद में इसे लेकर जानकारी दी है. वहीं केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे से पूछे गए एक सवाल में कि क्या सरकार ने वैक्सीन के वितरण पर कोई रणनीति बनाई है? इस पर उन्होंने कहा कि eVIN के तहत यूनिवर्सल इम्यूनाइजेशन प्रोग्राम (यूआईपी) इस संबंध में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा.

दूसरी तरफ कोरोना की वैक्सीन को लेकर केंद्रीय स्वास्थ मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने कहा कि सरकार को उम्मीद है कि साल 2021 के शुरुआत तक यह बाजार में आ सकती है. इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी ने भी स्वतंत्रता दिवस के मौके पर देश को संबोधित करते हुए कहा था कि कोरोना की वैक्सीन सही समय पर हर भारतीय तक पहुंच सके इसके लिए सभी तैयारियां पूरी हो चुकी है.

उल्लेखनीय है कि कोरोना की वैक्सीन आने के बाद हर वर्ग तक इसे वितरीत कर पहुंचाना सबसे बड़ी चुनौती है. एक्सपर्ट का कहना है कि साल 2021 के अंत तक भारत मास वैक्सीन का निर्माण कर पाएगा. ऐसे में यह साल 2024 तक विश्व के हर जगह पहुंचेगी. यही कारण है कि कोरोना खत्म होने में अभी फिलहाल समय लग सकता है.

Share Now

\