COVID-19: गुजरात में 45 नए मामलों की पुष्टि, मरीजों की संख्या 617 हुई- अब तक 26 की मौत

गुजरात में मंगलवार को कोरोना वायरस के 45 नए मामले सामने आए हैं. राज्य में मरीजों की संख्या अब 617 हो गई है. इनमें से 55 लोग ठीक हो गए हैं. 26 लोगों की मौत हो गई है. गुजरात स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: PTI)

गुजरात (Gujarat) में मंगलवार को कोरोना वायरस (COVID-19) के 45 नए मामले सामने आए हैं. राज्य में मरीजों की संख्या अब 617 हो गई है. इनमें से 55 लोग ठीक हो गए हैं. 26 लोगों की मौत हो गई है. गुजरात स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी. वहीं देशभर में कोरोना मरीजों की संख्या 10 हजार के आंकड़े को पार कर चुकी है. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार भारत में कोरोना वायरस के अब तक 10,363 मामलों की पुष्टि हो गई है. इनमें 1036 लोग ठीक हो गए हैं और 339 लोगों की मौत हो गई है. देश में अभी 8988 सक्रिय मामले हैं. पिछले 24 घंटों में COVID-19 के 1211 नए मामले सामने आए और 31 लोगों की मौत हुई.

गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने घोषणा, 'कोई भी पुलिस अधिकारी जिसकी कोरोना वायरस से ड्यूटी के दौरान मौत होती है तो उनके परिवार को 25 लाख रुपए की राशि दी जाएगी. गुजरात में कोरोना वायरस के लगातार मामले सामने आ रहे हैं. यह भी पढ़ें- कोरोना से जंग: 3 मई तक देश में जारी रहेगा लॉकडाउन, जानें पीएम मोदी के संबोधन की बड़ी बातें.

गुजरात में कोरोना वायरस के 617 मरीज-

सीएम रूपाणी ने इससे पहले कहा था, कोरोना वायरस के खिलाफ जंग को हमें सरकार, समाज, चिकित्सा जगत और पैरामेडिकल स्टाफ सभी के सहयोग से जीतनी ही है. स्थिति की आवश्यकतानुसार निजी चिकित्सकों की सेवाएं, चिकित्सा मानव संसाधन और विशेषज्ञता को जरूरतमंद व्यक्तियों को सुलभ कराने के उद्देश्य से इस समन्वय समिति का गठन किया है.

कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने सोशल मीडिया के जरिए दुनियाभर के गुजरातियों को संबोधित किया. उन्होंने विश्वास जताया कि समूची दुनिया को अपने शिकंजे में कस चुके कोरोना वायरस के खिलाफ सभी एकजुट होकर जीत हासिल करेंगे. उन्होंने विश्व में बसे गुजराती परिजनों को संबोधित करते हुए बताया कि गुजरात ने इस वायरस के संक्रमण और दायरे की रोकथाम के लिए तैयारी और अग्रिम समयबद्ध योजना बनाई गई है.

Share Now

संबंधित खबरें

DC-W vs GG-W WPL 2026 4th Match Scorecard: नवी मुंबई में सोफी डिवाइन की आई आंधी, गुजरात जायंट्स ने दिल्ली कैपिटल्स को दिया 210 रनों का लक्ष्य; यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड

Somnath Swabhiman Parv: गुजरात सरकार का फैसला, अब 15 जनवरी तक मनाया जाएगा 'सोमनाथ स्वाभिमान पर्व'

DC-W vs GG-W WPL 2026 4th Match Live Toss And Scorecard: नवी मुंबई में दिल्ली कैपिटल्स की कप्तान जेमिमा रोड्रिग्स ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी करने का किया फैसला; यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन और लाइव स्कोरकार्ड

DC-W vs GG-W WPL 2026 4th Match Prediction: नवी मुंबई में आज दिल्ली कैपिटल्स महिला बनाम गुजरात जायंट्स महिला के बीच खेला जाएगा टूर्नामेंट का चौथा मुकाबला, मैच से पहले जानें कौनसी टीम मार सकती हैं बाजी

\