नई दिल्ली: देश में शुरू होने वाली पहली बुलेट ट्रेन के लिए नेशनल हाई स्पीड रेलवे कॉरपोरेशन लिमिटेड (NHSRCL) की तरफ से हाई स्पीड रेल ऑपरेशंस और मेंटेनेंस के भर्ती के लिए विज्ञापन जारी कर दिया गया है. इस भर्ती को लेकर एनएचएसआरसीएल की प्रवक्ता सुषमा गौर बताया कि अहमदाबाद से मुंबई के बीच बुलेट ट्रेन चलाने के लिए ट्रेन ऑपरेशन, रोलिंग स्टॉक, सिग्नलिंग एंड टेलीकम्युनिकेशन, और इलेक्ट्रिकल के लिए मिडिल लेवल मैनेजमेंट पदों पर पहले बैच की भर्ती का अभियान शुरू हो गया है. नेशनल हाई स्पीड रेलवे कॉरपोरेशन लिमिटेड ने इस तरह के 13 पदों के लिए वैकेंसी निकाली है. इस भर्ती के लिए नौकरी पाने वाले लोगों को जापानी भाषा का बुनियादी ज्ञान होना आवश्यक है.
एनएचएसआरसीएल (NHSRCL) के तरफ से जारी विज्ञापन के साथ ही इच्छुक उम्मीदवारों के लिए कहा गया है कि अधिक जानकारी के लिए NHSRCL की आधिकारिक वेबसाइट www.nhsrcl.in (कैरियर सेक्शन) पर जा सकते हैं. एनएचएसआरसीएल की तरफ से बताया गया है कि चुने गए उम्मीदवार ऑप्रेशन और मेंटेनेंस को लीड करेंगे. जो कि 508 किमी लंबे हाई स्पीड रेलवे कॉरिडोर मुंबई-अहमदाबाद (NHSRCL) प्रोजेक्ट, इसकी प्रक्रियाओं और काम के लिए चुने गए उम्मीदवार को शेनकेनसिन सिस्टम ऑप्रेशन की ट्रेनिंग के लिए जापान भेजा जाएगा. यह भी पढ़े: बुलेट ट्रेन परियोजना के लिए भारत-जापान के बीच हुआ 5591 करोड़ रुपए का करार
बता दें कि अहमदाबाद मुंबई बुलेट ट्रेन परियोजना के लिए इसी वित्तीय वर्ष में 28 ड्राइवरों को बुलेट ट्रेन चलाने की ट्रेनिंग दिए जाने की योजना है. इसके बाद अगले साल तीस और कर्मचारियों को इसी तरह की ट्रेनिंग दी जाएगी. इन सभी कर्मचारियों को वड़ोदरा में हाई स्पीड रेलवे ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट में ट्रेनिंग दी जाएगी. इन सभी लोगों को वही कर्मचारी ट्रेनिंग देंगे जो जापान से प्रशिक्षण लेकर आएंगे. जानकारों के मुताबिक अहमदाबाद मुंबई बुलेट ट्रेन परियोजना में 4000 कर्मचारियों की भर्ती की जानी है. यह भी पढ़े: गुजरात बुलेट ट्रेन परियोजना ,भूमि अधिग्रहण संशोधन को राष्ट्रपति की मंजूरी को चुनौत
बुलेट ट्रेन लिए दोनों देशो के बीच 5591 करोड़ रुपए का हुआ है करार
गौरतलब हो कि बुलेट ट्रेन परियोजना के लिए भारत-जापान के बीच हुआ 5591 करोड़ रुपए का करार हुआ है. जिसमें कोलकाता में मेट्रो परियोजना और मुंबई और अहमदाबाद के बीच हाई-स्पीड रेल परियोजना शामिल है. समझौते के मुताबिक, जापान इंटरनेशनल कॉपरेशन एजेंसी मुंबई-अहमदाबाद हाई-स्पीड रेल परियोजना के लिए 5,591 करोड़ रुपये और कोलकाता ईस्ट-वेस्ट मेट्रो परियोजना के लिए 1,619 करोड़ रुपये का कर्ज देगी. (इनपुट भाषा)