लंदन: इस डिजिटल युग में सिर्फ बड़े ही नहीं, बल्कि बच्चे भी घंटों तक सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं. सोशल मीडिया के इस्तेमाल से बच्चों पर पड़ते नकारात्मक प्रभाव पर चिंता जाहिर करते हुए ब्रिटेन सरकार इसके इस्तेमाल के घंटे मुकर्रर करने के लिए दिशा-निर्देश बनाने पर काम कर रह रही है. सोशल मीडिया के ज्यादा इस्तेमाल पर लगाम लगाने के लिए ब्रिटेन के स्वास्थ्य मंत्री मैट हेनकोक का कहना है कि इसको लेकर दिशा-निर्देश तैयार किए जा रहे हैं. उन्होंने फेसबुक जैसी सोशल मीडिया कंपनियों पर हमला बोलते हुए कहा कि वे उपयोगकर्ताओं की आयु सीमा पर अपने स्वयं के नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं.
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि एक पिता होने के नाते मैं बच्चों के मानसिक स्वास्थ्य पर सोशल मीडिया के पड़ते नकारात्मक प्रभाव को लेकर काफी फिक्रमंद हूं. बच्चों द्वारा सोशल मीडिया के बेलगाम इस्तेमाल से उनके मानसिक स्वास्थ्य के क्षतिग्रस्त होने का खतरा है.
ब्रिटेन के मुख्य चिकित्सा अधिकारी जेम सेली डेविस को दिशा-निर्देश का प्रारूप तैयार करने का प्रभारी नियुक्त किया गया है, जो यह तय करेंगे कि सोशल मीडिया पर कितना वक्त बिताने को सेहतमंद समझा जाना चाहिए. यह भी पढ़ें: सिर के पास स्मार्टफोन रखकर सोना है सेहत के लिए घातक
हेनकोक की मानें तो इस दिशा-निर्देश के तय होने के बाद माता-पिता अपने बच्चों से यह कह सकते हैं कि वो निश्चित वक्त से ज्यादा समय तक सोशल मीडिया का इस्तेमाल नहीं कर सकते. इसके साथ ही इस दिशा-निर्देश में सोशल मीडिया के इस्तेमाल की न्यूनतम उम्र के बारे में भी बताया जाएगा.