IRCTC: इन विशेष ट्रेनों में शाम 4 बजे से शुरू होगी बुकिंग, रिजर्वेशन कराने से पहले जान ले ये 7 अहम बातें

वापसी यात्रा सहित कुल 30 ट्रेनों में आरक्षण के लिए बुकिंग 11 मई को शाम 4 बजे से शुरू होगी. रिजर्वेशन केवल आईआरसीटीसी की अधिकारिक वेबसाइट (https://www.irctc.co.in/) के जरिए होगी.

इंडियन रेलवे (Photo Credits: Twitter/@RailMinIndia)

नई दिल्ली: कोरोना संकट के बीच भारतीय रेलवे ने मंगलवार (12 मई) से यात्री ट्रेनों का परिचालन शुरू करने का ऐलान किया है. हालांकि इसकी शुरुआत 15 जोड़ी वातानुकुलित ट्रेनों के साथ की जाएगी. ये ट्रेनें नई दिल्ली स्टेशन से स्‍पेशल ट्रेनों के रूप में चलाई जाएंगी जो डिब्रूगढ़, अगरतला, हावड़ा, पटना, बिलासपुर, रांची, भुवनेश्वर, सिकंदराबाद, बेंगलुरू, चेन्नई, तिरुवनंतपुरम, मडगांव, मुंबई सेंट्रल, अहमदाबाद और जम्मू तवी को जोड़ेंगी.

वापसी यात्रा सहित कुल 30 ट्रेनों में आरक्षण के लिए बुकिंग 11 मई को शाम 4 बजे से शुरू होगी. रिजर्वेशन केवल आईआरसीटीसी की अधिकारिक वेबसाइट (https://www.irctc.co.in/) के जरिए होगी. भारतीय रेल ने कहा कि शुरुआत में सभी 15 राजधानी ट्रेनों के मार्गों पर वातानुकुलित सेवाएं शुरु होंगी और उनका किराया सुपर-फास्ट ट्रेनों के समान होगा. केंद्र की राज्यों से विशेष ट्रेन चलाने की अनुमति देने की अपील

उल्लेखनीय है कि 10 मई दोपहर 3 बजे तक देशभर के विभिन्न राज्यों से कुल 366 ‘श्रमिक स्पेशल’ ट्रेनें चलाई गई हैं. इन ट्रेनों के जरिए अलग-अलग स्थानों पर फंसे करीब 4 लाख प्रवासियों को तिरुचिरापल्ली, टिटलागढ़, बरौनी, खंडवा, जगन्नाथपुर, खुर्दा रोड, प्रयागराज, छपरा, बलिया, गया, पूर्णिया, वाराणसी, दरभंगा, गोरखपुर, लखनऊ, जौनपुर, हटिया, बस्ती, कटिहार, दानापुर, मुजफ्फरपुर, सहरसा आदि जगहों पर पहुंचाया गया.

Share Now

\