BPSSC SI Admit Card 2023: बिहार पुलिस सब-इंस्पेक्टर प्रिलिम्स के एडमिट कार्ड जारी, bpssc.bih.nic.in से करें डाउनलोड

बिहार पुलिस सब-ऑर्डिनेट सेलेक्शन कमीशन (BPSSC) ने गृह (पुलिस) विभाग, सरकार में पुलिस उप-निरीक्षकों (Sub-Inspectors) के पद के लिए प्रारंभिक लिखित परीक्षा कार्यक्रम के लिए प्रवेश पत्र जारी कर दिया है.

BPSSC SI Admit Card 2023

BPSSC SI Admit Card 2023: बिहार पुलिस सब-ऑर्डिनेट सेलेक्शन कमीशन (BPSSC) ने गृह (पुलिस) विभाग, सरकार में पुलिस उप-निरीक्षकों (Sub-Inspectors) के पद के लिए प्रारंभिक लिखित परीक्षा कार्यक्रम के लिए प्रवेश पत्र जारी कर दिया है. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट www.bpssc.bih.nic.in से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. बिहार पुलिस सब-ऑर्डिनेट सेलेक्शन कमीशन इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए कुल 1275 पदों उम्मीदवारों का सेलेक्शन करेगा. UPI- Alert For Digital Payment Of 5000: पांच हजार रुपये से अधिक के डिजिटल पेमेंट पर आएगा कॉल या मैसेज.

बिहार सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा 17 दिसंबर 2023 को होगी. इसके लिए एडमिट कार्ड BPSSC की ऑफिशियल वेबसाइट bpssc.bih.nic.in पर जारी किए जा चुके हैं. आयोग ने बिहार पुलिस एसआइ एडमिट कार्ड निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 30 नवंबर-1 दिसंबर की मध्य रात्रि को जारी किया.

इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को 05 नवंबर 2023 तक का समय दिया गया था. जिन उम्मीदवारों ने बिहार पुलिस सब-इंस्पेक्टर भर्ती के लिए आवेदन किया है, वे पहले चरण में 17 दिसंबर 2023 को आयोजित की जाने वाली प्रारंभिक परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए अपना एडमिट कार्ड bpssc.bih.nic.in से डाउनलोड कर सकते हैं. इसकी पूरी प्रक्रिया हम आपको यहां समझा रहे हैं.

Bihar Police SI Admit Card ऐसे करें डाउनलोड

बिहार पुलिस एसआई परीक्षा 2023 तीन चरणों में आयोजित की जाएगी. इसका पहला चरण प्रीलिम्स परीक्षा है, जो कि 17 दिसंबर 2023 को होगी. इसमें सफल होने वाले उम्मीदवार बिहार पुलिस एसआई मेंस परीक्षा देंगे. दोनों चरणों में पास होने वाले उम्मीदवारों को फिजिकल टेस्ट देना होगा. महिला व पुरुष उम्मीदवारों के लिए पीईटी यानी फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट के नियम अलग हैं.

Share Now

\