Bihar Govt Ministers' Portfolios: बिहार कैबिनेट विस्तार के बाद विभागों का हुआ बंटवाराज,  यहां देखें पूरी लिस्ट
(Photo : X)

Bihar Govt Ministers' Portfolios: बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कैबिनेट विस्तार के के बाद शनिवार को 30 मंत्रियों के विभागों का बंटवारा कर दिए. जेडीयू के सुनील कुमार नए शिवित्त और वाणिज्य कर विभाग रहेगा. वहीं दूसरे डिप्टी सीएम विजय सिन्हा को पथ निर्माण के अलावा खनन और कला संस्कृति व युवा मंत्रालय दिया गया है. एससी एसटी विभाग के अलावा कुछ और मांग रहे संतोष सुमन मांझी को आईटी के साथ लघु जल संसाधन और आपदा प्रबंधन मिला हैं. अन्य नेतोओं को कौन-कौन से विभाग मिले हैं. यहां नीच दिए ट्वीट पढ़ सकते हैं.

Tweet: