इन 6 बैंकों में Fixed Deposits पर मिलेगा सबसे ज्यादा ब्याज, बढ़िया रिटर्न की गारंटी
प्रतिकात्मक तस्वीर (Photo Credits: PTI)

Top Bank FD Rates / Fixed Deposits Latest Interest Rates: युवा से लेकर बुजुर्ग तक हर किसी के लिए फिक्स्ड डिपॉजिट एक सुरक्षित निवेश विकल्प माना जाता है. फिक्स्ड डिपॉजिट में लगातार ब्याज मिलने के साथ ही बढ़िया रिटर्न की गारंटी होती है. बल्कि इसमें विभिन्न ब्याज भुगतान विकल्पों और बाजार से संबंधित जोखिमों का भी झंझट नहीं होता है. साथ ही निवेशकों को आयकर छूट का भी फायदा मिलता है. भारतीय अर्थव्यवस्था में 2020-21 में 9.6 प्रतिशत गिरावट आने का अनुमान: विश्वबैंक

देश के अलग-अलग बैंक फिक्स्ड डिपॉजिट की राशि और अवधि के मुताबिक विभिन्न ऑफर देते है. यह जमाराशि योजनाएं दोनों कामकाजी व्यक्तियों और वरिष्ठ नागरिकों के लिए अलग होती है. अमूमन वरिष्ठ नागरिकों को फिक्‍स्‍ड डिपॉजिट पर अधिक ब्याज दर मिलता हैं.

फिक्स्ड डिपॉजिट में निवेश से पहले या अपनी किसी मौजूदा एफडी को रिन्यू करने से पहले देश के अग्रणी बैंकों द्वारा दी जाने वाली नवीनतम सावधि जमा दरों (Latest Fixed Deposit Rates) की तुलना करना महत्वपूर्ण है. इसी क्रम में आपके लिए अच्छा ब्याज देने वाले बड़े बैंको के बेस्ट फिक्‍स्‍ड डिपॉजिट (एफडी) की जानकारी दी गयी है-

   बैंक                        एफडी की ब्याज दरें      जमा अवधि
      नियमित ग्राहक   वरिष्ठ नागरिक
 स्टेट बैंक ऑफ इंडिया 5.10% 5.60% 2 साल से ऊपर-3 साल
 पंजाब नेशनल बैंक 5.20% 5.70% 365 दिन
 एचडीएफसी बैंक 4.90% 5.40% 365 दिन
 बैंक ऑफ बड़ौदा 5.0% 5.50% 1 साल से 400 दिन तक
 केनरा बैंक 5.25% 5.75% 1 साल
 आईसीआईसीआई   बैंक 5.0% 5.50% 18 महीने से 2 साल तक

दरअसल फिक्‍स्‍ड डिपॉजिट हर किसी के लिए निवेश का सबसे आसान और सुरक्षित तरीका है. इस वजह से लोगों की दिलचस्‍पी फिक्‍स्‍ड डिपॉजिट में सबसे जादा रहती है. विशेषतौर पर कॉमन मैन हमेशा से एफडी को पंसद करता आया हैं.