1 जनवरी से बदल जाएंगे बैंक से जुड़े ये 4 नियम, आप की जेब पर होगा सीधा असर, जानिए पूरी डिटेल

नए साल में बैंक से जुड़े कुछ अहम नियमों में बदलाव होगा, जिसका असर आपकी रोजमर्रा की जिंदगी पर भी पड़ेगा. आइए जानते हैं ऐसे ही कुछ बदलाव के बारे में..

(Photo Creddit : Pixabay)

30 दिसंबर :  1 जनवरी 2022 से बैंक से जुड़े कई नियमों में बदलाव (Bank Rules Change) होने जा रहा है. इन नियमों के बदलने से आपकी  जेब पर सीधा असर पड़ने वाला है. ATM से पैसा निकालना महंगा होने वाला है. साथ ही 1 जनवरी से डेबिट (Debit Card) और क्रेडिट कार्ड (Credit Card) से पेमेंट करने का तरीका भी बदल जाएगा.  आइए जानते हैं बैंक से जुड़े इन नियमों के बारे में. 1 जनवरी से महंगी पड़ेगी कैब की सवारी और ऐप से खाना मंगवाना, चप्पल-जूते और कपड़े भी होंगे महंगे

 ATM से पैसे निकालना होगा महंगा

नए साल से ग्राहकों को फ्री ATM ट्रांजैक्शन लिमिट (ATM Transaction Limit) पार करने पर ज्यादा पेमेंट करना होगा. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने ATM से मुफ्त मासिक पैसा निकालने पर एक सीमा के बाद फीस बढ़ाने की इजाजत दी थी. RBI के अनुसार अब एटीएम में मुफ्त सीमा से ऊपर का ट्रांजेक्शन करने पर 21 रुपये देने होगा, जबकि पहले 20 रुपये देना पड़ता था, हालांकि, ग्राहक अपने होम बैंक के एटीएम से प्रति माह 5 और महानगरों में 3 व अन्य बैंकों के एटीएम से गैर-महानगरों में पांच बार आप फ्री में पैसा निकाल सकते हैं.

बैंक केवाईसी (Bank KYC)

अगर आपने बैंक का केवाईसी पूरा नहीं किया है तो आपका खाता  फ्रीज (Bank Account Freeze) किया जा सकता है, जिसके बाद आप न तो खाते में पैसा डाल पाएंगे और ना ही निकाल पाएंगे. इसलिए 31 दिसंबर से पहले केवाईसी अपडेट जरुर करें.

बैंक लॉकर 

आरबीआई (RBI) ने बैंक लॉकर (Bank Locker) को लेकर बैंकों की जवाबदेही पर नया नियम बनाया है. ये नियम 1 जनवरी 2022 से लागू होने जा रहा है. इसके मुताबिक नए निर्देश मौजूदा सेफ जमा लॉकर और बैंकों के पास वस्तुओं की सेफ कस्टडी दोनों पर लागू होंगे. बैंक कर्मचारियों द्वारा धोखाधड़ी, आग, चोरी, भवन ढहने के मामले में बैंकों की देनदारी  लॉकर के वार्षिक किराए के 100 गुना तक सीमित होगी. बैंक यह दावा नहीं कर सकते हैं कि लॉकर में रखे सामान के नुकसान के लिए वे अपने ग्राहकों के प्रति जिम्मेदार नहीं हैं.

इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक निकासी शुल्क

इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक (India Post Payments Bank -IPPB) के साथ एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) ने हाल ही में ग्रामीण बैंकिंग सेवाएं प्रदान करने के लिए करार किया है. इंडिया पोस्ट पेमेंट्स ने पिछले महीने घोषणा की है कि बेसिक सेविंग्स अकाउंट से हर महीने चार बार कैश निकालना मुफ्त है. लेकिन इसके बाद हर निकासी पर ग्राहकों को 25 रुपये रुपये देने होंगे. बेसिंग सेविंग्स अकाउंट पर पैसे जमा करने पर कोई चार्ज नहीं लगेगा.

 

Share Now

\