Bank Holidays List in February 2023: फरवरी माह में कितने दिन बैंक बंद रहेंगे? जानें बैंक अवकाश की पूरी सूची!
नये साल के पहले माह जनवरी 2023 के बस कुछ ही दिन शेष रह गये हैं. इसके बाद फरवरी का महीना शुरू हो जायेगा. 28 दिन के फरवरी माह में बैंकों में काफी अवकाश होंगे
Bank Holidays List in February 2023: नये साल के पहले माह जनवरी 2023 के बस कुछ ही दिन शेष रह गये हैं. इसके बाद फरवरी का महीना शुरू हो जायेगा. 28 दिन के फरवरी माह में बैंकों में काफी अवकाश होंगे. ऐसे में जरूरी होगा कि अगर आप फरवरी माह में पैसों से जुड़ी कोई योजना बना रहे हैं, अथवा सपरिवार पर्यटन आदि का कार्यक्रम बना रहे हैं तो आपके लिए बैंक अवकाश की सूची से परिचित होना जरूरी है. वरना आपकी बनी-बनाई योजना खटाई में पड़ सकती है.
यहां आपके लिए फरवरी 2023 में पड़ने वाले बैंक अवकाश की पूरी सूची प्रस्तुत कर रहे हैं. लेकिन इसे देखने से पहले यह अवश्य जान लें कि नेगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट एक्ट 1881 के तहत राज्य सरकार, केंद्र सरकार, और केंद्र शासित प्रदेशों में बैंकों की छुट्टियों की सूची तैयार करते हैं. गौरतलब है कि भारत में प्रत्येक रविवार के अलावा दूसरे और चौथे शनिवार को राष्ट्रीय अवकाश रहता है. इस वजह से इन दिनों सभी सरकारी एवं गैर सरकारी बैंक बंद रहते हैं. यह भी पढ़े: Bank Holidays in January 2023: जनवरी में 14 दिन बंद रहेंगे बैंक, देखें छुट्टियों की पूरी लिस्ट
फरवरी 2023 में बैंकों की छुट्टियां
भारतीय रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया द्वारा जारी की गई सूची के अनुसार फरवरी 2023 में इतने दिन बैंक बंद रहेंगे.
05 फरवरी 2023 (रविवार) साप्ताहिक अवकाश हजरत अली जयंती (उत्तर प्रदेश), गुरु रविदास जयंती हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, मध्य प्रदेश एवं पंजाब
11 फरवरी 2023 (शनिवार) साप्ताहिक अवकाश
12 फरवरी 2023 (रविवार) साप्ताहिक अवकाश
15 फरवरी 2023 (बुधवार) लुई नगाई नी (मणिपुर)
18 फरवरी 2023 (शनिवार) महाशिवरात्रि (कुछ राज्यों में बैंक बंद रहेंगे.)
19 फरवरी 2023 (रविवार) छत्रपति शिवाजी जयंती (महाराष्ट्र)
20 फरवरी 2023 (सोमवार) स्थापना दिवस, (अरुणाचल प्रदेश एवं मिजोरम)
21 फरवरी 2023 (मंगलवार) लोसर पर्व, (सिक्किम)
25 फरवरी 2023 (शनिवार) साप्ताहिक अवकाश
26 फरवरी 2023 (रविवार) साप्ताहिक अवकाश
फरवरी 2023 के बैंक अवकाश की सूची इस बात से राहत दिलाती है कि जनवरी की तुलना में फरवरी 2023 में बैंक कम दिन बंद रहेंगे. कहने का आशय यह है कि फरवरी माह में तीज एवं त्योहारों की संख्या काफी सीमित होने से बैंकिंग अवकाश कम होंगे, और आप बैंकिंग अवकाश संबंधित ज्यादा से ज्यादा कार्य निपटा सकते हैं.