Bank FD Rates: इन 4 बड़े बैंकों ने बढ़ाया फिक्स्ड डिपॉजिट पर ब्याज, यहां जानें नई दरें

हाल ही में भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) द्वारा रेपो रेट में 0.40 प्रतिशत की वृद्धि की घोषणा के बाद कई दिग्गज बैंकों ने फिक्स्ड डिपॉजिट (एफडी) की ब्याज दरों में वृद्धि की है. बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda), आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank), कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank) और पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank) ने अपने कस्टमर्स के लिए सावधि जमा (Fixed Deposit) पर ब्याज दरों में इजाफा किया है.

रुपया (Photo Credits: Wikimedia Commons)

Fixed Deposits Latest Interest Rates / Best Fixed Deposits: हाल ही में भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) द्वारा रेपो रेट में 0.40 प्रतिशत की वृद्धि की घोषणा के बाद कई दिग्गज बैंकों ने फिक्स्ड डिपॉजिट (एफडी) की ब्याज दरों में वृद्धि की है. बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda), आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank), कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank) और पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank) ने अपने कस्टमर्स के लिए सावधि जमा (Fixed Deposit) पर ब्याज दरों में इजाफा किया है. Investment Tips: एफडी को मैच्योरिटी से पहले तोड़ने पर होता है घाटा, निवेश करने से पहले जान लें जरूरी बातें

कोटक महिंद्रा बैंक लिमिटेड (कोटक) ने अपने रिटेल कस्टमर्स के लिए विभिन्न अवधि वाली एफडी पर ब्याज दरों में 0.35 प्रतिशत तक की वृद्धि की है. कोटक बैंक ने हाल ही में एक विज्ञप्ति में कहा कि आरबीआई (RBI) के रेपो दर में 0.40 प्रतिशत की वृद्धि की घोषणा के बाद एफडी की ब्याज दरों में वृद्धि की गई है. निजी क्षेत्र के बैंक ने कहा, "एफडी पर ब्याज दरों में वृद्धि छह मई, 2022 से प्रभावी है. यह वृद्धि दो करोड़ रुपये से कम वाली एफडी के लिए है." बैंक के अनुसार 390 दिनों की अवधि के लिए एफडी पर ब्याज दर 0.30 प्रतिशत बढ़ाकर 5.50 प्रतिशत कर दी गई है.

वहीं, बैंक ऑफ बड़ौदा ने भी 6 मई से घरेलू टर्म डिपॉजिट और एनआरओ जमा (NRO Deposit) के लिए ब्याज दरों में इजाफा किया है. हालांकि इसका फायदा 10 करोड़ रुपये से 50 करोड़ रुपये के निवेश पर होगा.

Bank of Baroda, Kotak Mahindra Bank, ICICI Bank और Punjab National Bank (PNB) की लेटेस्ट एफडी ब्याज दरें जानने के लिए नीचे दिए हुए लिंक पर क्लिक करें.

बैंक ऑफ बड़ौदा- यहां क्लिक करें

आईसीआईसीआई बैंक- यहां क्लिक करें

कोटक महिंद्रा बैंक- यहां क्लिक करें

पंजाब नेशनल बैंक-  यहां क्लिक करें

उल्लेखनीय है कि बैंकों में होने वाली फिक्स्ड डिपॉजिट को सबसे जादा सुरक्षित माना जाता है, क्योकि इसमें निवेश की रकम बढ़कर मिलना तय होता है. फिक्‍स्‍ड डिपॉजिट हर किसी के लिए निवेश का सबसे आसान तरीका भी है. इसमें पैसा डूबने का जोखिम नहीं होता. इस वजह से कॉमन मैन की दिलचस्‍पी फिक्‍स्‍ड डिपॉजिट में सबसे अधिक होती है.

Share Now

\