उत्तर प्रदेश: आखिरकार ऐसा क्या हुआ, जो आगरा के इस मुहल्ले में लोग अपना मकान बेच रहे हैं
लोग मकान बेच रहे हैं ( फोटो क्रेडिट - ANI )

उत्तर प्रदेश के आगरा में लोग अपना घर बेचकर वहां से पलायन करना चाहते हैं. स्थानीय लोगों ने अपने मकान के आगे पोस्टर तक लगा दिए हैं. आगरा के थाना सदर क्षेत्र की शहीद नगर कॉलोनी में इस तरह के पोस्टर की चर्चा अब लोगों के जुबान पर है. दरअसल कॉलोनी में शराबियों से परेशान क्योंकि यहां नई दुकाने खुल गई हैं. जिसके कारण घरों के बाहर लोग हंगामा और महिलाओं का घर से निकलना तक दूभर हो गया है. इन परेशानियों से निजात पाने के लिए कॉलोनी के लोगों ने अपने मकान को बेच ने का फैसला लिया है.

बता दें कि इस एडीए कॉलोनी में तकरीबन 50 परिवार रहते हैं. जिन्होंने इसकी शिकायत लिखित तौर पर मुख्यमंत्री से भी की है. लोगों की माने तो शराब पिने के बाद यहां अक्सर झगड़े होते हैं और शराबी अपनी कार को यहां पार्किंग कर देते हैं. यदि मना करें तो मारपीट करते हैं. जिससे आम लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो जाता है. इसी कारण अब लोग अपना मकान बेचने के लिए मजबूर हैं.

स्थानीय लोगों की मांग है कि प्रशासन कोई ठोस कदम उठाए. वहीं अब घरों पर लगाए 'मकान बिकाऊ' के पोस्टर सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहे हैं. गौरतलब हो कि कुछ साल पहले कैराना और मेरठ से भी पलायन की खबरें आई थी.