उत्तर प्रदेश के आगरा में लोग अपना घर बेचकर वहां से पलायन करना चाहते हैं. स्थानीय लोगों ने अपने मकान के आगे पोस्टर तक लगा दिए हैं. आगरा के थाना सदर क्षेत्र की शहीद नगर कॉलोनी में इस तरह के पोस्टर की चर्चा अब लोगों के जुबान पर है. दरअसल कॉलोनी में शराबियों से परेशान क्योंकि यहां नई दुकाने खुल गई हैं. जिसके कारण घरों के बाहर लोग हंगामा और महिलाओं का घर से निकलना तक दूभर हो गया है. इन परेशानियों से निजात पाने के लिए कॉलोनी के लोगों ने अपने मकान को बेच ने का फैसला लिया है.
बता दें कि इस एडीए कॉलोनी में तकरीबन 50 परिवार रहते हैं. जिन्होंने इसकी शिकायत लिखित तौर पर मुख्यमंत्री से भी की है. लोगों की माने तो शराब पिने के बाद यहां अक्सर झगड़े होते हैं और शराबी अपनी कार को यहां पार्किंग कर देते हैं. यदि मना करें तो मारपीट करते हैं. जिससे आम लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो जाता है. इसी कारण अब लोग अपना मकान बेचने के लिए मजबूर हैं.
Agra: Locals of Shaheed Nagar have put posters stating 'Makaan bikau hai' outside their houses; say, "Non-veg food shops cause inconvenience for us. Customers park outside our houses, leave their plates at our doors, create noise. The smell becomes unbearable at times." (18.07) pic.twitter.com/0HozEtnnxt
— ANI UP (@ANINewsUP) July 19, 2019
स्थानीय लोगों की मांग है कि प्रशासन कोई ठोस कदम उठाए. वहीं अब घरों पर लगाए 'मकान बिकाऊ' के पोस्टर सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहे हैं. गौरतलब हो कि कुछ साल पहले कैराना और मेरठ से भी पलायन की खबरें आई थी.