Aadhaar Card Scam: आधार के लिए WhatsApp पर डॉक्यूमेंट शेयर करना पड़ सकता है भारी, UIDAI ने जारी किया अलर्ट
(Photo Credit : Twitter)

यूनिक आइडेंटिटी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) ने आधार कार्ड उपयोगकर्ताओं के लिए चेतावनी जारी की है. UIDAI ने कहा कि वह कभी भी नागरिकों से व्हाट्सएप या ईमेल पर अपने आधार डिटेल को अपडेट करने के लिए डॉक्यूमेंट शेयर करने के लिए नहीं करता है.  UIDAI ने नए स्कैम को लेकर लोगों को आगाह किया है. जालसाज यूजर्स से आधार कार्ड अपडेट कराने के नाम पर पर्सनल जानकारी मांग रहें और लोगों को ठगी का शिकार बना रहे हैं.

X (पहले ट्विटर) पर एक हालिया पोस्ट में, एजेंसी ने कहा कि वह कभी भी उपयोगकर्ताओं से व्हाट्सएप या ईमेल जैसे इंस्टैंट मैसेजिंग एप के माध्यम से ID प्रूफ (पीओआई) या एड्रेस प्रूफ (पीओए) शेयर करने की मांग नहीं करती. उपयोगकर्ता यदि अपना आधार कार्ड अपडेट करना चाहते हैं तो अपने निकटतम आधार केंद्र पर जाएं या आधिकारिक वेब पेज के माध्यम से आधार अपडेट करें. आधार से संबंधित सेवाओं का लाभ उठाने के लिए गूगल प्ले स्टोर और एपल एप स्टोर पर उपलब्ध mAadhaar एप का भी उपयोग किया जा सकता है.

वहीं पिछली पोस्ट में UIDAI ने लोगों को सलाह दी थी कि वे आधार में बदलाव का वादा करने वाले अज्ञात या असत्यापित लिंक या अनजान एसएमएस या ई-मेल पर क्लिक न करें. उन्होंने कहा कि UIDAI, कार्ड डिटेल्स को अपडेट करने के लिए कभी भी OTP या पिन नहीं मांगता है.