7th Pay Commission News Today: सातवें वेतन आयोग के तहत महंगाई भत्ते (DA) और महंगाई राहत (DR) में बढ़ोतरी का बेसब्री से इंतजार कर रहे केंद्र सरकार के कर्मचारियों को जल्द ही कोई अच्छी खबर मिल सकती है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, केंद्र सरकार जल्द ही पीएम नरेंद्र मोदी की अगुवाई में केंद्रीय कैबिनेट की बैठक के दौरान सातवें वेतन आयोग की सिफारिश के तहत डीए और डीआर बढ़ोतरी पर फैसला लेगी. 7th Pay Commission: सैलरी एरियर पर बचाना चाहते हैं टैक्स? ऑनलाइन भरें 10E फॉर्म- इन स्टेप्स को करें फॉलो.
सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों के अनुसार, केंद्र सरकार के कर्मचारियों के डीए और डीआर में हर साल दो बार बढ़ोतरी की जाती है. पहली जनवरी में और दूसरी बार जुलाई में. रिपोर्ट्स के मुताबिक केंद्रीय कर्मचारियों के डियरनेस अलाउंस (DA) में 4 फीसदी की बढ़ोतरी होगी. हालांकि अभी तक इसका आधिकारिक ऐलान नहीं किया गया है.
बता दें कि जहां सरकारी कर्मचारियों को महंगाई भत्ता (DA) दिया जाता है, वहीं पेंशनभोगियों को महंगाई राहत (DR) दिया जता है. केंद्र सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों पर डीए और डीआर वृद्धि बढ़ाता है और आमतौर पर यह पिछले छह महीनों के एआईसीपीआई सूचकांक पर निर्भर करता है.
डीए में होगी 4 फीसदी की बढ़ोतरी
रिपोर्ट्स के मुताबिक, केंद्र सरकार डीए में 4 फीसदी की बढ़ोतरी कर सकती है. वर्तमान में, केंद्र सरकार के कर्मचारियों को 34 प्रतिशत का डीए मिल रहा है जिसे मार्च 2022 में 3 प्रतिशत बढ़ाया गया था. इससे पहले, सरकारी कर्मचारियों को सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों के तहत 31 प्रतिशत का डीए मिल रहा था. रिपोर्ट्स की मानें तो जुलाई के लिए डीए और डीआर बढ़ोतरी की घोषणा 28 सितंबर को होने की संभावना है.
सरकार ने हाल ही में नवीनतम AICPI इंडेक्स डेटा जारी किया है. 7वां वेतन आयोग AICPI इंडेक्स डेटा के आधार पर डीए और डीआर बढ़ोतरी की सिफारिश करता है. जुलाई महीने के AICPI इंडेक्स के आंकड़े आ चुके हैं. इनमें जून के मुकाबले इसमें 0.7 अंक का इजाफा हुआ है. जून में यह आंकड़ा 129.2 था, जो जुलाई में बढ़कर 129.9 हो गया है.