7th Pay Commission: केंद्र सरकार के कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए महंगाई भत्ते में किए गए इजाफे का नोटिफिकेशन वित्त मंत्रालय की तरफ से जारी किया जा चुका है. इस फैसले ने केंद्र सरकार के लाखों कर्मचारियों और पेंशनरों के चेहरे पर मुस्कान ला दी. इसके साथ ही पेंशनर्स और कर्मचारियों को अब महंगाई राहत व महंगाई भत्ता (Dearness Allowance) 42 प्रतिशत मिलेगा, पहले यह 38 प्रतिशत था. अब फिटमेंट फैक्टर में संशोधन को लेकर केंद्रीय कर्मचारियों को एक और बड़ी सौगात मिल सकती है. सरकार की तरफ से अगले साल इसे बढ़ाने का निर्णय लिया जा सकता है. 8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी में होगी भारी बढ़ोतरी, 8वें वेतन आयोग पर आया नया अपडेट.
Zee News ने बताया कि 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर फिटमेंट फैक्टर रिवीजन को लेकर काफी बातें हो रही हैं. रिपोर्ट में कहा गया है कि सरकारी कर्मचारियों के फिटमेंट फैक्टर पर ताजा अपडेट के मुताबिक सरकार ने इसकी समीक्षा करने का फैसला किया है. समीक्षा के बाद अगले साल तक कर्मचारियों को इस पर अच्छी खबर मिलने की संभावना है. इस बदलाव से कर्मचारियों के मूल वेतन में बड़ी बढ़ोतरी होगी. रिपोर्ट यह भी कहती है कि 2023 में फिटमेंट फैक्टर को लेकर कोई बदलाव नहीं होगा.
उम्मीद है कि 2024 में 7वें वेतन आयोग की सिफारिशों के आधार पर फिटमेंट फैक्टर में बढ़ोतरी की जाएगी. हालांकि सरकार की तरफ से इस बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है. व्यय विभाग कर्मचारियों की मांगों पर विचार करेगा और समीक्षा के आधार पर दी गई सिफारिशों को वित्त मंत्रालय को भेजा जा सकता है. फिटमेंट फैक्टर पर फैसला अगले साल नए वेतन आयोग के गठन के समय लिया जा सकता है. सरकार कर्मचारियों की मांग पर वेतन वृद्धि पर फैसला लेने की कोशिश कर रही है.
मौजूदा समय में सातवें वेतन आयोग के मुताबिक कर्मचारियों का फिटमेंट फैक्टर 2.57 है. 7वें वेतन आयोग के आधार पर फिटमेंट फैक्टर में संशोधन के साथ, कर्मचारियों का न्यूनतम वेतन 18,000 रुपये से बढ़कर 26,000 रुपये होने की उम्मीद है. कर्मचारी अब सरकार से फिटमेंट फैक्टर को बढ़ाकर 3.68 करने की मांग कर रहे हैं.
अभी फिटमेंट फैक्टर 2.57 गुने और बेसिक सैलरी 18000 रुपये के हिसाब से अन्य भत्तों को छोड़कर 18,000 X 2.57= 46260 रुपये मिलते हैं. लेकिन इसे बढ़ाकर 3.68 किया जाता है तो कर्मचारियों की अन्य भत्तों को छोड़कर सैलेरी 26000 X 3.68= 95680 रुपये हो जाएगी.