7th Pay Commission: रेलवे कर्मचारियों को सरकार का 'दिवाली गिफ्ट', 78 दिन का बोनस देने का ऐलान

दिवाली के मौके पर रेलवे अपने कर्मचारियों को बड़ा तोहफा दिया है. केंद्रीय मंत्रिमंडल ने रेलवे कर्मचारियों के लिए 78 दिनों के वेतन के बराबर बोनस देने की ऐलान किया है.

भारतीय रेलवे (Photo Credits: Twitter)

7th Pay Commission: दिवाली के मौके पर रेलवे अपने कर्मचारियों को बड़ा तोहफा दिया है. केंद्रीय मंत्रिमंडल ने रेलवे कर्मचारियों के लिए 78 दिनों के वेतन के बराबर बोनस देने की ऐलान किया है. इस फैसले से रेलवे के करीब 11.27 लाख कर्मचारियों को फायदा होगा. रेलवे ने 78 दिनों के वेतन के बराबर उत्पादकता से जुड़े बोनस का भुगतान करने का फैसला किया है. 7th Pay Commission: जम्मू-कश्मीर में कार्यरत केंद्रीय कर्मचारियों को मिलने वाली विशेष छूट और सुविधाएं होंगी खत्म? केंद्रीय मंत्री ने दी सफाई. 

रेलवे कर्मचारियों को 78 दिनों के इस बोनस से सरकार पर लगभग 2000 करोड़ रुपये का भार आने का अनुमान है. एलिजिबल रेलवे कर्मचारियों को बोनस भुगतान के तौर पर 7000 रुपये प्रतिमाह दिए जाते हैं. 78 दिनों के हिसाब से कर्मचारियों को बोनस राशि के तौर 17,951 रुपये दिया जाएगा. इससे करीब रेलवे के 11 लाख 27 हजार कर्मचारी लाभान्वित होंगे.

उपरोक्त राशि का भुगतान विभिन्न श्रेणियों को किया गया . ट्रैक मेंटेनर, ड्राइवर और गार्ड, स्टेशन मास्टर, सुपरवाइजर, टेक्निशियन, टेक्निशियन हेल्पर, कंट्रोलर, पॉइंट्समैन, मिनिस्टीरियल स्टाफ और अन्य ग्रुप 'सी' स्टाफ.

बता दें कि कोरोना काल के दौरान रेलवे ने अपने काम से सभी को प्रभावित किया था. कर्मचारियों द्वारा लॉकडाउन अवधि के दौरान भी दुर्गम स्थानों पर आवश्यक वस्तुओं जैसे भोजन, खाद, कोयला और अन्य वस्तुओं की आवाजाही सुनिश्चित की गई थी. इसके अलावा रेलवे अपनी फैसिलिटीज में भी अपडेशन ला रहा है.

Share Now

\