7th Pay Commission: मकर संक्रांति से पहले यहां हजारों कर्मचारियों को मिला बड़ा तोहफा, महंगाई से मिलेगी राहत
नए साल की शुरुआत के साथ ही राज्य और केंद्र सरकार के कर्मचारियों की उम्मीदें बढ़ गई है. दरअसल केंद्र और राज्य सरकार हर साल 1 जनवरी और 1 जुलाई यानि एक वर्ष में दो बार महंगाई भत्ता (डीए) में संशोधन करती है.
7th Pay Commission News: नए साल की शुरुआत के साथ ही राज्य और केंद्र सरकार के कर्मचारियों की उम्मीदें बढ़ गई है. दरअसल केंद्र और राज्य सरकार हर साल 1 जनवरी और 1 जुलाई यानि एक वर्ष में दो बार महंगाई भत्ता (डीए) में संशोधन करती है. इस बीच उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) सरकार ने सार्वजनिक उपक्रमों और निगमों के कर्मचारियों को मकर संक्रांति का तोहफा देते हुए डीए (Dearness Allowance) का ऐलान किया है. इसके तहत कर्मचारियों के वेतनमान के हिसाब से 12 से 345 फीसद तक महंगाई भत्ते का भुगतान किया जाएगा.
मिली जानकारी के मुताबिक सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों के मुताबिक जिन कर्मचारियों को वेतनमान दिया जाता है, उन्हें उनके मूल वेतन का 12% डीए मिलेगा. जबकि छठे वेतन आयोग की सिफारिशों के तहत वेतन पाने वाले कर्मचारियों को मूल वेतन का 154% डीए मिलेगा. जबकि 1 जनवरी, 1996 से पुनरीक्षित वेतनमान पाने वालों को मूल वेतन का 295% डीए दिए जाएगा. वहीं इसी श्रेणी के कर्मचारी को 345% महंगाई भत्ता मिलेगा, हालांकि यह उनके लिए होगा जो मूल वेतन का 50% महंगाई भत्ता नहीं लेते. 7th Pay Commission: बजट सत्र 2020 से पहले मोदी सरकार 48 लाख सरकारी कर्मचारियों को दे सकती है बड़ा तोहफा
1 जनवरी 2019 से कर्मचारियों को फायदा दिया जाएगा. इस संबंध में उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से शासनादेश जारी कर दिया गया है. बताया जा रहा है कि इस फैसले से एक लाख से अधिक कर्मचारियों को फायदा पहुंचेगा.
उल्लेखनीय है कि पिछले साल अक्टूबर महीने में सूबे की सरकार ने राज्य कर्मचारियों के महंगाई भत्ते को बढाकर 17 फीसदी कर दिया था. एक जुलाई से यह महंगाई भत्ता दिया गया. बढा हुआ महंगाई भत्ता राज्य कर्मचारियों के अलावा सहायता प्राप्त शिक्षण एवं प्राविधिक शिक्षण संस्थाओं और शहरी स्थानीय निकायों के कर्मचारियों को भी मिला.