7th Pay Commission: 7वीं सीपीसी के तहत यहां मिल रही है मोटी सैलरी, इन पदों के लिए फटाफट करें अप्लाई

असिस्टेंट माइन सर्वेयर पदों के लिए अधिकतम आयु 37 वर्ष होनी चाहिए. जबकि उत्खनन प्रमुख के पद के लिए अधिकतम आयु 52 साल होनी चाहिए. अन्य सभी के लिए उम्मीदवार की अधिकतम उम्र 47 वर्ष तय की गई है. इसके अलावा, आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियमानुसार छूट दी जाएगी.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: PTI)

7th Pay Commission: कोरोना वायरस महामारी के कारण लाखों नौकरियों पर संकट मंडरा रहा है. इस मुश्किल समय में अगर आप किसी बेहतरीन नौकरी की तलाश कर रहे है, तो यह आपके लिए अच्छा मौका साबित हो सकता है. बिजली उत्पादक कंपनी नेशनल थर्मल पावर कॉरपोरेशन (NTPC) लिमिटेड में जॉब पाने का अच्छा मौका है. सरकारी स्वामित्व वाली एनटीपीसी ने 23 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए है. इन सभी पदों पर चयनित होने वाले उम्मीदवारों को सातवां वेतनमान दिया जाएगा. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट www.ntpccareers.net पर 22 जून तक आवेदन कर सकते हैं.

अधिकारिक नोटीफिकेशन के मुताबिक सभी भर्तियां सातवें वेतन आयोग (7th CPC) के तहत निकाली गई है. असिस्टेंट माइन सर्वेयर/माइन सर्वेयर के 18 पद, माइन सर्वेयर प्रमुख के 1 पद, एग्जीक्यूटिव (माइन प्लानिंग-RQP) के 2 पद, उत्खनन प्रमुख/एग्जीक्यूटिव के 2 पद पर भर्तियां होगी. 7th Pay Commission: कोरोना संकट के बीच इन पेंशनभोगियों के खिले चेहरे, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण पैकेज के तहत मिला पैसा

सभी पदों के वेतनमान समेत हर डिटेल के लिए यहां क्लिक करें. जबकि इस नौकरी के लिए आवेदन के लिए यहां क्लिक करें.

असिस्टेंट माइन सर्वेयर पदों के लिए अधिकतम आयु 37 वर्ष होनी चाहिए. जबकि उत्खनन प्रमुख के पद के लिए अधिकतम आयु 52 साल होनी चाहिए. अन्य सभी के लिए उम्मीदवार की अधिकतम उम्र 47 वर्ष तय की गई है. इसके अलावा, आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियमानुसार छूट दी जाएगी.

उम्मीदवारों के पास असिस्टेंट माइन सर्वेयर/ माइन सर्वेयर और माइन सर्वेयर प्रमुख के पद के लिए आवेदन करने के लिए सिविल/माइनिंग/ माइंस सर्वे में डिप्लोमा होना आवश्यक है. जबकि एक्जीक्यूटिव, एक्जीक्यूटिव (उत्खनन) के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से मैकेनिकल/माइनिंग मशीनरी में इंजीनियरिंग की डिग्री होना जरुरी है.

Share Now

\