7th Pay Commission: यहां लाखों कर्मचारियों को मिला नए साल का तोहफा, 1 जनवरी 2021 से मिलेगा फायदा
कोरोना वायरस (Coronavirus) के कहर के बीच पश्चिम बंगाल (West Bengal) में लाखों सरकारी कर्मचारियों को बड़ी सौगात मिली है. राज्य सरकार ने गुरुवार को अपने कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को राहत देते हुये उनका महंगाई भत्ता (Dearness Allowance) तीन प्रतिशत बढ़ा दिया है.
7th CPC Latest News: कोरोना वायरस (Coronavirus) के कहर के बीच पश्चिम बंगाल (West Bengal) में लाखों सरकारी कर्मचारियों को बड़ी सौगात मिली है. राज्य सरकार ने गुरुवार को अपने कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को राहत देते हुये उनका महंगाई भत्ता (Dearness Allowance) तीन प्रतिशत बढ़ा दिया है. लाभार्थियों को बढ़ा हुआ महंगाई भत्ते (डीए) का लाभ 1 जनवरी 2021 से दिया जायेगा. इससे राज्य के खजाने पर 2200 करोड़ रुपये का बोझ पड़ेगा. 7th Pay Commission: केंद्र सरकार के कर्मचारियों और पेंशनभोगियों का कब बढ़ेगा महंगाई भत्ता?
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने गुरुवार को घोषणा की कि राज्य सरकार जनवरी 2021 में अपने सभी कर्मचारियों को 3 प्रतिशत डीए देगी. उन्होंने कहा, "हम जनवरी में राज्य सरकार के सभी कर्मचारियों को डीए देते हैं. इस बार भी कोई बदलाव नहीं होगा. हम अगले साल जनवरी में उन्हें तीन प्रतिशत डीए देंगे."
उल्लेखनीय है कि केंद्र सरकार और राज्य सरकार की ओर से अपने-अपने कर्मचारियों व पेंशनभोगियों को महंगाई भत्ते व महंगाई राहत का भुगतान किया जाता है, ताकि वे वास्तविक मूल्य में ह्रास के कारण अपने रहन-सहन की लागत को पूरा कर सकें और अपने मूल वेतन व पेंशन को भविष्य में उपयोग के लिए संभालकर रख सकें. 1 जनवरी और 1 जुलाई से एक वर्ष में दो बार महंगाई भत्ते व महंगाई राहत को संशोधित किया जाता है.
इस साल कोरोना वायरस महामारी का असर सरकारी कर्मचारियों पर भी पड़ा है. इस संकट के कारण बढ़े वित्तीय बोझ के चलते सरकारी कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के डीए में कोई वृद्धि नहीं की गयी है. केंद्र सरकार ने तो महामारी के कारण उत्पन्न आर्थिक हालात को देखते हुए 50 लाख सरकारी कर्मचारियों और 61 लाख के करीब पेंशनभोगियों के डीए में जून 2021 तक कोई वृद्धि नहीं करने का फैसला किया है.