7th Pay Commission News: 12वीं पास युवाओं के लिए CRPF में नौकरी पाने का बड़ा मौका, 81 हजार रुपये होगी सैलरी
अच्छी सैलरी और सरकारी नौकरी (Government Jobs 2020) की चाहत रहने वाले युवाओं की तलाश खत्म होने जा रही है. केन्द्रीय रिज़र्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) में हेड कांस्टेबल के 1412 पदों के लिए वेकेंसी निकली है.
7th Pay Commission News: अच्छी सैलरी और सरकारी नौकरी (Government Jobs 2020) की चाहत रहने वाले युवाओं की तलाश खत्म होने जा रही है. केन्द्रीय रिज़र्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) में हेड कांस्टेबल के 1412 पदों के लिए वेकेंसी निकली है. इसके लिए महानिदेशक केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) ने आवेदन आमंत्रित किए है. सभी इच्छुक और योग्य उम्मीदवार crpf.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है.
अधिकारिक नोटीफिकेशन के मुताबिक पुरुष और महिला उम्मीदवार 5 मार्च तक आवेदन कर सकते है. कुल पदों में से 1031 पद पुरुष और 63 पद महिला उम्मीदवार के लिए रिज़र्व रखा गया है. जबकि एससी के लिए 212 पद, एसटी के लिए 106 सीट रिजर्व रखे गए है. सभी चयनित उम्मीदवारों को सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों के अनुरूप (7th Pay Commission) सैलरी दी जाएगी, इसके तहत 25 हजार 500 रुपए से 81 हजार 100 रुपए तक का पे-स्केल होगा. इसके साथ ही सभी भत्ते भी दिए जाएंगे. युवाओं के लिए जज बनने का बेहतरीन मौका, सैलरी सुनकर हो जाएंगे खुश
उम्मीदवारों का बारहवीं पास होना अनिवार्य है. जबकि इन पदों के लिए उम्मीदवारों की आयु 32 साल (1 अगस्त 2019 से) से अधिक नहीं होनो चाहिए. CRPF Head Constable Recruitment आधिकारिक नोटिफिकेशन पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें, आवेदन करने के लिए यहां क्लिक करें.
वहीं, सभी पदों पर भर्तियां लिमिटेड डिपार्टमेंटल कंपटीटिव एग्जामिनेशन के जरिए होगी. हेड कांस्टेबल के लिए लिखित परीक्षा 19 अप्रैल 2020 को आयोजित कराई जाएगी. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि इस नौकरी से संबंधित सभी जानकारी केवल सीआरपीएफ की अधिकारिक वेबसाईट (crpf.gov.in) से हासिल करें.