7th Pay Commission News: युवाओं के लिए जज बनने का बेहतरीन मौका, सैलरी सुनकर हो जाएंगे खुश

सरकारी नौकरी (Government Jobs 2020) की तलाश कर रहे युवाओं के लिए बड़ा मौका आया है. छतीसगढ़ पब्लिक सर्विस कमीशन (Chhattisgarh Public Service Commission) ने 32 जज के पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए है.

सरकारी नौकरी 2019 (File Photo)

7th Pay Commission News: सरकारी नौकरी (Government Jobs 2020) की तलाश कर रहे युवाओं के लिए बड़ा मौका आया है. छतीसगढ़ पब्लिक सर्विस कमीशन (Chhattisgarh Public Service Commission) ने 32 जज के पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए है. सभी इच्छुक और योग्य उम्मीदवार psc.cg.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है.

अधिकारिक नोटीफिकेशन के मुताबिक सिविल जज के लिए चयनित उम्मीदवारों को सातावां वेतन आयोग (7th Pay Commission) की सिफारिशों के अनुसार 27 हजार 700 रुपये से 44 हजार 770 रुपये का पे स्केल दिया जाएगा. उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा. गौर हो कि आवेदन प्रकिया 4 मार्च 2020 से शुरू होगी, आवेदन करने की आखिरी तारीख 2 अप्रैल 2020 है. 7th Pay Commission: हिमाचल प्रदेश के बाद अब यहां सरकारी कर्मचारियों को मिलने वाली है बड़ी सौगात, बढ़ेगी इनकम

उम्मीदवारों का बैचलर ऑफ लॉ (Bachelor of law) होना अनिवार्य है. जबकि उम्मीदवारों की उम्र 21 साल से 35 साल तक के बीच होनी चाहिए. हालांकि अरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियमनुसार छुट दी जाएगी. वहीं आवेदन करने के लिए बतौर परीक्षा शुल्क 400 रुपये देने होंगे, हालांकि छत्तीसगढ़ के एससी, एसटी और ओबीसी वर्ग उम्मीदवारों को 300 रुपये का शुल्क देना होगा.

पोस्टिंग की बात करें तो, चयनित उम्मीदवारों को छत्तीसगढ़ में कहीं भी भेजा जा सकता है. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि इस नौकरी से संबंधित और अधिक जानकारी के लिए छतीसगढ़ पब्लिक सर्विस कमीशन की अधिकारिक वेबसाईट psc.cg.gov.in पर जाकर हासिल की जा सकती है.

Share Now

\