7TH CPC Latest News: मोदी सरकार ने केंद्र सरकार के कर्मचारियों (Central Government Employees) के महंगाई भत्ते (Dearness Allowance) में हाल ही इजाफा कर उन्हें बड़ी राहत पहुंचाई. जिसके बाद केंद्रीय कर्मचारियों का डीए (DA) 3% बढ़कर 34 फीसदी हो गया. केंद्र सरकार के कर्मचारियों के महंगाई भत्ते को साल में दो बार संशोधित किया जाता है. पहला जनवरी से जून और दूसरी बार जुलाई से दिसंबर तक के लिए होती है. अब जबकि वर्ष 2022 के लिए महंगाई भत्ते में पहली वृद्धि की घोषणा मार्च में की जा चुकी है, कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि जुलाई में डीए में दूसरा संशोधन होने की संभावना न के बराबर है. 7th Pay Commission: सरकारी कर्मचारियों के लिए भत्ते से जुड़े इस नियम को जानना है जरूरी, सैलरी पर पड़ता है असर
इसकी वजह जनवरी और फरवरी के ऑल इंडिया कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स (AICPI) के आंकड़ों पर गौर करें तो पता चल जाएगा. दरअसल एआईसीपीआई इंडेक्स के जनवरी और फरवरी के आंकड़े दिसंबर 2021 की तुलना में दोनों महीनों में लगातार गिरावट दिखा रहे है. डीए रिवीजन के फैसले में एआईसीपीआई इंडेक्स की अहम भूमिका होती हैं. इसके आधार पर ही महंगाई भत्ता तय किया जाता है. AICPI इंडेक्स के आंकड़ों के मुताबिक ही जनवरी 2022 से डीए में 3 फीसदी की बढ़ोतरी की गई.
रिपोर्ट्स के अनुसार, दिसंबर 2021 में एआईसीपीआई का आंकड़ा 125.4 था, लेकिन जनवरी 2022 में यह 0.3 अंक गिरकर 125.1 पर आ गया, वहीं, फरवरी 2022 में 0.1 अंक और कम होकर 125.0 हो गया. जबकि एक साल पहले इसी महीने में 0.68 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई थी.
लगातार दो महीने की गिरावट के बाद यह आंकड़ा बताता है कि मौजूदा डीए में भी कोई गिरावट नहीं आएगी. हालाँकि, AICPI का आंकड़ा और गिर जाता है और 124.7 से नीचे चला जाता है, तो महंगाई भत्ते में वृद्धि पर ब्रेक लग सकता है. यदि ऑल इंडिया कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स (AICPI) के आंकड़ें 124 के स्तर पर बने रहे तो डीए की दर स्थिर बनी रहेगी. विशेषज्ञों का कहना है कि डीए में किसी तरह की कमी होने की भी बहुत कम संभावना है.
हालांकि, जुलाई 2022 में डीए वृद्धि की संभावनाओं को पूरी तरह से खारिज भी नहीं किया जा सकता है. ऐसा इसलिए है क्योंकि मार्च, अप्रैल, जून के आंकड़े अभी आने बाकी हैं. यदि इस अवधि के दौरान एआईसीपीआई इंडेक्स ग्राफ ऊपर की ओर बढ़ता है तो निश्चित रूप से महंगाई भत्ते में वृद्धि होगी. मार्च 2022 के लिए एआईसीपीआई इंडेक्स 29 अप्रैल 2022 को जारी किया जाएगा. हालांकि इस संबंध में अभी किसी नतीजे पर पहुंचना जल्दबाजी होगी.