7th Pay Commission Latest News: युवाओं के लिए अच्छी खबर, इस राज्य में नई भर्ती में सातवें वेतन आयोग के मुताबिक मिलेगी सैलरी
सातवें वेतन आयोग से जुड़ी कई खबरें खासा चर्चा में रहती हैं. इसके साथ ही सरकारी नौकरी करने वाले लोग इससे जुड़ी चीजें रोजाना जानना चाहते हैं. इसी कड़ी में एक अच्छी खबर युवाओं के लिए सामने आ रही है. बताना चाहते हैं कि पंजाब की कैप्टन अमरिंदर सिंह के नेतृत्ववाली कांग्रेस सरकार ने सूबे में नई नौकरी पाने वाले युवाओं को सातवें वेतन आयोग के अनुसार सैलरी देने के फैसले पर मुहर लगाई है.
नई दिल्ली, 1 जनवरी. सातवें वेतन आयोग (7th Pay Commission Latest News) से जुड़ी कई खबरें खासा चर्चा में रहती हैं. इसके साथ ही सरकारी नौकरी करने वाले लोग इससे जुड़ी चीजें रोजाना जानना चाहते हैं. इसी कड़ी में एक अच्छी खबर युवाओं के लिए सामने आ रही है. बताना चाहते हैं कि पंजाब (Punjab) की कैप्टन अमरिंदर सिंह (Captain Amrinder Singh) के नेतृत्ववाली कांग्रेस सरकार ने सूबे में नई नौकरी पाने वाले युवाओं को सातवें वेतन आयोग के अनुसार सैलरी देने के फैसले पर मुहर लगाई है.
ज्ञात हो कि राज्य की अमरिंदर सरकार ने सातवें वेतन आयोग को ध्यान में रखते हुए नया पे स्केल (मैट्रिक्स) देने जा रही है. इसके साथ ही सिविल सर्विसेज नियमों में कुछ संशोधन को भी कांग्रेस सरकार ने हरी झंडी दिखाई है. कैबिनेट ने 10 विभागों के पुनर्गठन को भी हरी झंडी दिखाई है. सीएम अमरिंदर सिंह की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक में इन अहम फैसलों पर निर्णय हुआ है. यह भी पढ़ें-7th Pay Commission: इस राज्य के सरकारी कर्मचारी की पगार बढ़ी, रिटायरमेंट की उम्र को भी बढ़ाया गया
ज्ञात हो कि वर्चुअल कैबिनेट बैठक के दौर केंद्र द्वारा सैलरी स्केल के अनुसार नई नियुक्ति/भर्ती के लिए जिल्द-1, भाग-1, नियम 4.1 (1) में संशोधन करने के फैसले पर हामी भरी गई है. राज्य सरकार के इस फैसले के बाद नए भर्ती होने जा रहे लोगों को भी इसका फायदा आसानी से मिल सकेगा.