7th Pay Commission: होली से पहले केंद्रीय कर्मचारियों को मिलने वाली है ये दो बड़ी खुशखबरी? घर आएगा ढेर सारा पैसा
इस साल त्योहारी सीजन से पहले केंद्रीय कर्मचारियों को खुश करने के लिए केंद्र उन्हें नया तोहफा दे सकती है. खबर है कि मोदी सरकार होली से पहले केंद्रीय कर्मचारियों (Central Government Employees) के लिए स्पेशल फेस्टिवल एडवांस स्कीम (Special Festival Advance Scheme) की घोषणा कर सकती है.
7TH CPC Latest News: इस साल त्योहारी सीजन से पहले केंद्रीय कर्मचारियों को खुश करने के लिए केंद्र उन्हें नया तोहफा दे सकती है. खबर है कि मोदी सरकार होली (Holi 2022) से पहले केंद्रीय कर्मचारियों (Central Government Employees) के लिए स्पेशल फेस्टिवल एडवांस स्कीम (Special Festival Advance Scheme) की घोषणा कर सकती है. इस ब्याज मुक्त एडवांस को कर्मचारी आगामी त्योहारों में अपनी जरुरत के मुताबिक खर्च कर सकते है. 7th Pay Commission: ओल्ड पेंशन स्कीम को लेकर आई यह बड़ी खबर, इन सरकारी कर्मचारियों को बड़ी सौगात मिलने की उम्मीद
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, केंद्र सरकार विशेष त्योहार एडवांस योजना (एसएफएएस) यानी स्पेशल फेस्टिवल एडवांस स्कीम के तहत केंद्रीय कर्मचारियों को 10,000 रुपये देगी, जिसका मकसद कोविड-19 महामारी के कारण मौजूदा मंदी में उपभोक्ता खर्च को प्रोत्साहन मिले और अर्थव्यवस्था मजबूत हो. दरअसल इससे सरकारी कर्मचारियों की क्रय शक्ति अधिक मजबूत होगी, जिससे यह पैसा बाजार में आएगा और व्यापार बढ़ेगा.
रिपोर्ट में कहा गया है कि पहले की तरह ही इस बार भी अग्रिम राशि ब्याज मुक्त होगी और अधिकतम 10 किस्तों में वसूली जा सकती है. जबकि डिजिटल लेनदेन को बढ़ावा देने के लिए कर्मचारियों को पैसा प्री-लोडेड रुपे कार्ड (RuPay Card) के रूप में दिए जाने की उम्मीद है. सरकार कार्ड के बैंक प्रभारों को वहन करेगी. विशेष त्योहार एडवांस योजना (एसएफएएस) की एक मुश्त वितरण राशि लगभग 4,000 करोड़ रुपये होने की उम्मीद है.
इससे पहले भी केंद्र सरकार अपने कर्मचारियों को स्पेशल फेस्टिवल एडवांस दे चुकी है. साल 2020 में वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने गैर-राजपत्रित (Non-Gazetted) कर्मचारियों के साथ-साथ राजपत्रित (Gazetted) कर्मचारियों के लिए भी एकमुश्त उपाय के रूप में स्पेशल फेस्टिवल एडवांस स्कीम की घोषणा की थी.
ज्ञात हो कि कोरोना वायरस महामारी की पहली लहर की रफ्तार धीमी पड़ने के बाद 12 अक्टूबर 2020 को सीतारमण ने आगामी त्योहारों के मौसम में खर्च करने के लिए सरकारी कर्मचारियों को प्रेरित करने के लिए कई उपायों की घोषणा की, जिनमें 'एलटीसी कैश वाउचर स्कीम' और 'स्पेशल फेस्टिवल एडवांस स्कीम' शामिल थी.
वहीं, मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मोदी सरकार अपने कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के महंगाई भत्ते (Dearness Allowance) और महंगाई राहत (Dearness Relief) में भी मार्च खत्म होने से पहले तीन फीसदी बढ़ोतरी का ऐलान कर सकती है. ऐसा होने पर केंद्र सरकार के कर्मचारियों को डबल तोहफा मिल जाएगा.