7th Pay Commission Jobs: देश सेवा की चाहत रखने वाले युवाओं के लिए सुनहरा मौका, 7वें वेतन आयोग के तहत मिलेगी अच्छी सैलरी

युवाओं के लिए देश की सेवा के साथ-साथ अच्छी सैलरी पाने का बड़ा मौका आया है. सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) में बंपर नौकरी निकली है. भर्ती अभियान के माध्यम से सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) और केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) में कांस्टेबल (जीडी) के पद पर भर्ती की जाएगी.

रुपया (Photo Credits: PTI)

Sarkari Naukri / Indian Railways RRB Recruitment 2019: युवाओं के लिए देश की सेवा के साथ-साथ अच्छी सैलरी पाने का बड़ा मौका आया है. सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) में बंपर नौकरी निकली है. भर्ती अभियान के माध्यम से सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) और केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) में कांस्टेबल (जीडी) के पद पर भर्ती की जाएगी. हालांकि इसका आयोजन केंद्र शासित प्रदेशों जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में होगा.

अधिकारिक नोटीफिकेशन के मुताबिक इच्छुक पुरुष और महिला उम्मीदवार 14 नवंबर तक आवेदन कर सकते है. पुरुष उम्मीदवारों के लिए कुल 1184 पद है, जिसमें से 618 बीएसएफ के लिए और 566 सीआईएसएफ के लिए हैं. इसी तरह, महिलाओं के लिए कुल 172 पद रिक्त है, जिसमें से बीएसएफ के लिए 109 और सीआईएसएफ के लिए 63 पद महिला उम्मीदवारों के लिए रिज़र्व रखे गए है. आधिकारिक नोटिफिकेशन पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

उम्मीदवारों का किसी मान्‍यता प्राप्‍त संस्‍थान से कम से कम 50 फीसदी मार्क्स के साथ 10वीं पास होना अनिवार्य है. हालांकि एससी/एसटी उम्‍मीदवारों को न्‍यूनतम शैक्षणिक योग्यता में नियमानुसार छूट दी गई है. जबकि 18 से 23 साल (1 अगस्त 2019 तक) तक के उम्मीदवार इन पदों के लिये आवेदन कर सकते हैं. लेकिन ओबीसी उम्मीदवारों के लिए ऊपरी आयु सीमा में 3 वर्ष और अनुसूचित जाति और जनजाति के लिए 5 वर्ष की छूट है. Indian Railway में 1.27 लाख पदों के लिए 2.4 करोड़ उम्मीदवारों ने किया आवेदन

चयनित उम्मीदवारों को 7वें केंद्रीय वेतन आयोग की सिफारिशों के अनुरूप 21700-69100 रुपये तक का वेतनमान दिया जाएगा. साथ ही यह अपील की जाती है कि ऑनलाइन आवेदन करने से पहले उम्मीदवार एक बार जरुर अधिकारिक नोटीफिकेशन को गौर से पढ़े.

Share Now

\