7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों को इस दिन मिल सकती है DA Hike की गुड न्यूज, इतनी बढ़ जाएगी सैलरी
7th Pay Commission (Photo: PTI)

7th Pay Commission: होली आने वाले है और रंगों के इस त्योहार पर केंद्रीय कर्मचारियों (Central Employees) की बल्ले-बल्ले हो सकती है. केंद्र सरकार के 65 लाख कर्मचारियों और करीब 48 लाख पेंशनभोगियों के महंगाई भत्ते और महंगाई राहत पर मोदी सरकार जल्द फैसला ले सकती है. निर्णय होली 2023 के बाद किया जा सकता है. ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि होली से पहले केंद्र सरकार कर्मचारियों और पेंशनर्स को महंगाई भत्ते में इजाफा करके बड़ा तोहफा दे सकती है. कर्मचारी संगठन 4 फीसदी DA/DR Hike की आस लगाए हैं. अगर ऐसा होता है तो उनका महंगाई भत्ता 38 फीसदी से बढ़कर 42 फीसदी हो जाएगा.

अगर सरकार होली से पहले महंगाई भत्ते में बढ़ोत्तरी का फैसला लेती है, तो कर्मचारियों की सैलरी में बंपर इजाफा होगा. हालांकि, सरकार की ओर से अभी DA Hike को लेकर कोई ऐलान नहीं किया गया. लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो केंद्र होली से पहले अपने कर्मचारियों और पेंशनरों को तोहफा दे सकता है.

फाइनेंशियल एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के अनुसार, कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के लिए डीए हर महीने श्रम ब्यूरो द्वारा लाए गए औद्योगिक श्रमिकों के लिए नवीनतम उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (CPI-IW) के आधार पर निकाला जाता है. डीए बढ़ोतरी पर केंद्र सरकार जल्द ही ऐलान करेगी. यह मार्च के महीने में होली के त्योहार के बाद हो सकता है और यह जनवरी के पहले दिन से लागू होगा.

यहां बता दें कि केंद्र सरकार द्वारा डीए/डीआर में सालाना जनवरी की शुरुआत से जुलाई महीने के अंत तक बढ़ोतरी करने का नियम रहा है. हालांकि, बीते कुछ सालों में इसमें देरी देखने को मिली है.

इससे पहले बीते साल 2021 में केंद्र सरकार ने सितंबर महीने में केंद्रीय कर्मचारियों की महंगाई भत्ते को 34 फीसदी से 4 फीसदी बढ़ाकर 38 फीसदी कर दिया था. अब एक बार फिर इसमें चार फीसदी की बढ़ोतरी होने की उम्मीद जताई जा रही है.

इतनी बढ़ जाएगी सैलरी

DA में 4 प्रतिशत की वृद्धि को ऐसे समझा जा सकता है अगर किसी कर्मचारी की बेसिक सैलरी अभी 1,8000 रुपये है तो 38 फीसदी मंहगाई भत्ता के हिसाब से उसे 6840 रुपये डीए के रूप में मिलता है. वहीं डीए अगर 42 फीसदी हो जाता है तो महंगाई भत्ते के तौर पर कर्मचारी को 7,560 रुपये मिलेंगे. यानी उसे हर महीने 720 रुपये अधिक मिलेंगे. ऐसे में कर्मचारी को एक साल में 8,640 रुपये का फायदा होगा.

इसी तरह किसी सरकारी कर्मचारी की बेसिक सैलरी अगर 56,000 रुपये है तो 38 फीसदी महंगाई भत्ता के हिसाब से उसे 21,280 रुपये मिलता है. जो चार फीसदी की बढ़ोतरी के बाद 23,520 रुपये हो जाएगा. यानी मैक्सिमम बेसिक सैलरी वाले कर्मचारियों के वेतन में हर महीने 2,240 रुपये की बढ़ोतरी देखने को मिलेगी, जो सालाना 26,880 रुपये होगी.