7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर यह है कि मार्च से उनके बढ़े हुए DA का पैसा मिल जाएगा. रिपोर्ट्स की मानें तो मार्च के पहले सप्ताह में होने वाली कैबिनेट की बैठक में जनवरी 2023 के लिए बढ़े महंगाई भत्ते (Dearness allowance) को मंजूरी मिल जाएगी. इसमें दो महीने का एरियर भी शामिल होगा. सरकार कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के लिए महंगाई भत्ते में 4 फीसदी की बढ़ोतरी कर सकती है. अगर ऐसा होता है तो डीए 38 फीसदी से बढ़कर 42 फीसदी हो जाएगा. 7th Pay Commission: होली के बाद 18,000 से बढ़कर 26,000 रुपए हो जाएगी केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी? फिटमेंट फैक्टर पर आया ये बड़ा अपडेट.
अगले महीने से कर्मचारियों को 42 फीसदी DA मिलेगा. वहीं, जनवरी और फरवरी दो महीने का एरियर भी मिलेगा. DNA ने अपनी एक रिपोर्ट में कहा कि AICPI के आंकड़ों से साफ हो गया है कि उनके महंगाई भत्ते में 4 फीसदी का इजाफा हुआ है. जनवरी 2023 से डीए बढ़कर 42 फीसदी होगा. उम्मीद है कि डीएनए इंडिया के मुताबिक मार्च के पहले हफ्ते में केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में इसे मंजूरी मिल सकती है.
रिपोर्ट्स की मानें तो 1 मार्च को केंद्रीय कैबिनेट की होने वाली है. इस बैठक में डीए हाइक (Dearness Allowance) को हरी झंडी मिलने के आसार हैं. यदि ऐसा होता है तो केंद्रीय कर्मचारी और पेंशनर्स को मार्च की सैलरी में एरियर के साथ बढ़े हुए महंगाई भत्ते भी दे दिया जाएगा.
4 फीसदी महंगाई भत्ता बढ़ने के बाद कुल डीए 42 फीसदी हो जाएगा. अब 18,000 रुपये के मूल वेतन पर कुल वार्षिक महंगाई भत्ता 90,720 रुपये सालाना होगा. हर महीने 720 रुपये की बढ़ोतरी होगी. मौजूदा समय में 38 फीसदी पर कर्मचारियों को 6,840 रुपए मंहगाई भत्ता मासिक मिलता है. बढ़ोतरी के बाद कर्मचारियों को प्रति माह 7,560 रुपये मिलेंगे.
अधिकतम सैलरी 56,900 रुपए पर कैलकुलेशन समझें तो मौजूदा समय में 38 फीसदी पर कर्मचारियों को 21,622 रुपए मंहगाई भत्ता मासिक मिलता है. 4 फीसदी इजाफे के बाद यह भत्ता 23,898 रुपये होगा. यानी बढ़ोतरी के बाद कर्मचारियों को प्रति माह 2,276 रुपये अधिक मिलेंगे इससे उनकी सालाना सैलरी में 27,312 रुपये का इजाफा होगा.