जीवन प्रमाण प्रमाण पत्र (Life Certificate)
31 दिसंबर तक आधार-PF लिंक कराने समेत जरुर निपटा लें ये सारे काम, नहीं तो परेशानी के साथ जेब भी होगी ढीली
नया साल (New Year2022) आने में अब कुछ ही दिन बचे हैं. पैसे से जुड़े कुछ जरूरी काम हैं जिन्हें आपको 31 दिसंबर (31 December) से पहले पूरा कर लेना चाहिए.
नया साल (New Year) आने में अब कुछ ही दिन बचे हैं. पैसे से जुड़े कुछ जरूरी काम हैं जिन्हें आपको 31 दिसंबर (31 December) से पहले पूरा कर लेना चाहिए. जैसे आयकर रिटर्न (Income tax return filing) या आईटीआर फाइलिंग, आधार पीएफ लिंक(Adhaar-PF Link), पेंशनभोगियों के लिए जीवन प्रमाण पत्र (Life Certificate) जमा करना. अगर 31 दिसंबर तक आप ये काम नहीं करते हैं तो आपको नये साल में परेशानियों का सामना कर पड़ सकता है. Rules Changing From 1st January: साल के पहले दिन से होने वाले है यह 7 बड़े बदलाव, आम आदमी की जेब पर पड़ेगा सीधा असर!
आयकर रिटर्न फाइल (Income Tax Return)
वित्तीय वर्ष 2020-21 के लिए आयकर रिटर्न (ITR return) फाइल करने की समय सीमा 31 दिसंबर 2021 तक बढ़ा दी गई थी. सरकार ने नए इनकम टैक्स पोर्टल पर आ रही परेशानी और कोरोना वायरस के चलते डेडलाइन को आगे बढ़ाया था. अब टैक्सपेयर्स को 31 दिसंबर तक अपना ITR फाइल करना होगा ताकि वह जुर्माने से बच सकें.
आधार को UAN से लिंक करना
कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) सब्सक्राइबर्स को UAN नंबर को आधार से लिंक कराना है. UAN को आधार से लिंक कराने की आखिरी तारीख 31 दिसंबर है. अगर ऐसा नहीं करते हैं तो आने वाले दिनों में आफको परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. आप EPFO की ऑफिशियल वेबसाइट या फिर उमंग ऐप के जरिए इसको लिंक करा सकते हैं.
अपने डीमैट, ट्रेडिंग अकाउंट की KYC