बीजेपी के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ने कहा है कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में उनकी पार्टी 47 से ज्यादा सीटें जीतेगी। उन्होंने कहा कि इस बार भाजपा दिल्ली और दिल दोनों जीतेगी। दिल्ली में कुल 70 विधानसभा सीटों पर आठ फरवरी को मतदान के बाद 11 फरवरी को नतीजे घोषित होंगे (इनपुट आईएएनएस)
केरल विधानसभा द्वारा नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) के खिलाफ प्रस्ताव पारित किए जाने के बाद, राज्य सरकार ने संशोधित कानून को चुनौती देते हुए सुप्रीम कोर्ट का रुख किया है. केरल ऐसा करने वाला देश का पहला राज्य है। गौरतलब है कि सीएए के खिलाफ देशभर में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं (इनपुट आईएएनएस)
पुडुचेरी के सीएम नारायणसामी ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से की मुलाकात है. मुलाकात के दौरान उन्होंने तुरंत राज्य के हिस्से की जीएसटी की भरपाई करने की मांग की.
आम आदमी पार्टी (आप) ने बढ़ती महंगाई को लेकर मंगलवार को बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार इस मोर्चे पर पूरी तरह से विफल हो चुकी है और आम आदमी के लिए घर चलाना मुश्किल हो गया है. (इनपुट आईएएनएस)
निर्भया गैंगरेप केस के चारों दोषियों को कोर्ट की तरफ से फांसी की सजा सुना दी गई है. वही देश सुप्रीम कोर्ट निर्भया मामले के चार में से दो दोषियों की तरफ से दायर समीक्षा याचिका पर आज सुनवाई करेगी. निर्भया के चारों दोषियों अक्षय ठाकुर, मुकेश सिंह, विनय कुमार शर्मा और पवन कुमार गुप्ता की फांसी के लिए दिल्ली की तिहाड़ जेल में तैयारी चल रही है.
नागरिकता कानून को शाहीन बाग में जारी विरोध प्रदर्शन के चलते दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने आम जनता को जानकारी देते हुए बताया है कि मथुरा रोड और कालिंदी कुंज के बीच रोड नंबर 13 ए ट्रैफिक प्रदर्शनकारियों के चलते बंद किया गया है. इसके साथ ही नोएडा से आने वाले लोगों को दिल्ली पहुंचने के लिए DND या अक्षरधाम से जाने के लिए कहा गया है.
बीजेपी की सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने भोपाल पुलिस में मामला दर्ज कराया है कि उन्हें किसी ने कुछ लिफाफे भेजे हैं, जिसमें जहरीले रसायन पदार्थ होने की आशंका है.
आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.
वही हैदराबाद के तेलंगाना के भैंसा में हुई हिंसा पर एआईएमआईएम असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, कल की घटना निंदनीय है. मैं सीएम से सभी दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग करता हूं. मैं उनसे यह भी मांग करता हूं कि जिन लोगों को नुकसान हुआ है, उन्हें मुआवजा प्रदान करें. मैं भैंसा के लोगों से शांति बनाए रखने की अपील करता हूं.