आंध्र प्रदेशः कृष्णा जिले में मकर संक्रांति के अवसर पर मुर्गों की लड़ाई के खेल का आयोजन किया गया
Andhra Pradesh: Rooster fight competition was held at a village in Krishna District, earlier today. #MakarSakranti pic.twitter.com/KqxXKVSXEW— ANI (@ANI) January 14, 2020
आंध्र प्रदेशः कृष्णा जिले में मकर संक्रांति के अवसर पर मुर्गों की लड़ाई के खेल का आयोजन किया गया
Andhra Pradesh: Rooster fight competition was held at a village in Krishna District, earlier today. #MakarSakranti pic.twitter.com/KqxXKVSXEW— ANI (@ANI) January 14, 2020
बीजेपी के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ने कहा है कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में उनकी पार्टी 47 से ज्यादा सीटें जीतेगी। उन्होंने कहा कि इस बार भाजपा दिल्ली और दिल दोनों जीतेगी। दिल्ली में कुल 70 विधानसभा सीटों पर आठ फरवरी को मतदान के बाद 11 फरवरी को नतीजे घोषित होंगे (इनपुट आईएएनएस)
मुंबई- अहमदाबाद हाइवे पर मनोर के पास एक बस और ट्रक की टक्कर की टक्कर हुई है. इस हादसे में 4 की मौत हुई है. वहीं 24 लोग घायल हुए हैं
Maharashtra: Four dead & around 24 injured after a bus & a truck collided on the Mumbai-Ahmedabad highway near Manor. Injured persons have been shifted to a hospital.— ANI (@ANI) January 14, 2020
दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर आप की तरफ से 70 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी गई है. सीएम अरविंद केजरीवाल न्यू दिल्ली से चुनाव मैदान में होंगे .
Aam Aadmi Party (AAP) releases the list of candidates for #DelhiElections2020. Chief Minister Arvind Kejriwal to contest from New Delhi, Deputy CM Manish Sisodia to contest from Patparganj. pic.twitter.com/Blkm5JX2tD— ANI (@ANI) January 14, 2020
केरल विधानसभा द्वारा नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) के खिलाफ प्रस्ताव पारित किए जाने के बाद, राज्य सरकार ने संशोधित कानून को चुनौती देते हुए सुप्रीम कोर्ट का रुख किया है. केरल ऐसा करने वाला देश का पहला राज्य है। गौरतलब है कि सीएए के खिलाफ देशभर में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं (इनपुट आईएएनएस)
पुडुचेरी के सीएम नारायणसामी ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से की मुलाकात है. मुलाकात के दौरान उन्होंने तुरंत राज्य के हिस्से की जीएसटी की भरपाई करने की मांग की.
Delhi: Puducherry Chief Minister V Narayanasamy met Finance Minister Nirmala Sitharaman today, and requested to release immediately the GST compensation amount payable to Puducherry. pic.twitter.com/wPRnij8hr3— ANI (@ANI) January 14, 2020
आम आदमी पार्टी (आप) ने बढ़ती महंगाई को लेकर मंगलवार को बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार इस मोर्चे पर पूरी तरह से विफल हो चुकी है और आम आदमी के लिए घर चलाना मुश्किल हो गया है. (इनपुट आईएएनएस)
दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर रामविलास पासवान की पार्टी लोक जनशक्ति पार्टी ने 15 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की है.
Lok Janshakti Party (LJP) releases list of 15 candidates for #DelhiElections2020 pic.twitter.com/nc1diUtJ0o— ANI (@ANI) January 14, 2020
उज्बेकिस्तान के विदेश मंत्री अब्दुल अजीज कामिलोव भारत दौरे पर आये हुए हैं. दिल्ली में विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने मुलाकात की.
Delhi: External Affairs Minister (EAM) S Jaishankar meets Foreign Minister of Uzbekistan, Abdulaziz Kamilov. pic.twitter.com/GHq5HKYw77— ANI (@ANI) January 14, 2020
निर्भया गैंगरेप केस के चारों दोषियों को कोर्ट की तरफ से फांसी की सजा सुना दी गई है. वही देश सुप्रीम कोर्ट निर्भया मामले के चार में से दो दोषियों की तरफ से दायर समीक्षा याचिका पर आज सुनवाई करेगी. निर्भया के चारों दोषियों अक्षय ठाकुर, मुकेश सिंह, विनय कुमार शर्मा और पवन कुमार गुप्ता की फांसी के लिए दिल्ली की तिहाड़ जेल में तैयारी चल रही है.
नागरिकता कानून को शाहीन बाग में जारी विरोध प्रदर्शन के चलते दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने आम जनता को जानकारी देते हुए बताया है कि मथुरा रोड और कालिंदी कुंज के बीच रोड नंबर 13 ए ट्रैफिक प्रदर्शनकारियों के चलते बंद किया गया है. इसके साथ ही नोएडा से आने वाले लोगों को दिल्ली पहुंचने के लिए DND या अक्षरधाम से जाने के लिए कहा गया है.
बीजेपी की सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने भोपाल पुलिस में मामला दर्ज कराया है कि उन्हें किसी ने कुछ लिफाफे भेजे हैं, जिसमें जहरीले रसायन पदार्थ होने की आशंका है.
आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.
वही हैदराबाद के तेलंगाना के भैंसा में हुई हिंसा पर एआईएमआईएम असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, कल की घटना निंदनीय है. मैं सीएम से सभी दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग करता हूं. मैं उनसे यह भी मांग करता हूं कि जिन लोगों को नुकसान हुआ है, उन्हें मुआवजा प्रदान करें. मैं भैंसा के लोगों से शांति बनाए रखने की अपील करता हूं.