इंदौर : सस्ते और अमानक रसायनों से गैस एवं एसिडिटी की खराब गुणवत्ता की दवाएं बनाकर मरीजों की सेहत से खिलवाड़ के आरोप में पुलिस ने यहां बुधवार को दो लोगों को गिरफ्तार किया है. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) रुचिवर्धन मिश्र ने संवाददाताओं को बताया कि आरोपियों की पहचान संतोष पाटिल (38) और नरेन्द्र जैन (54) के रूप में हुई है. उन्होंने बताया, "आरोपी सोडियम बाइकार्बोनेट (खाने का सोडा) और अन्य सस्ते रसायनों से गैस एवं एसिडिटी की दवाएं बना रहे थे और इन दवाओं के उत्पादन में औषधि और प्रसाधन सामग्री अधिनियम के प्रावधानों का उल्लंघन किया जा रहा था."
आयुष विभाग ने आरोपियों के कारखाने को सील कर दिया है. कारखाने में तैयार दवाओं और कच्चे माल को जब्त कर लिया गया है. मामले की विस्तृत जांच जारी है.