IndiGo का ऐतिहासिक कदम, भारत पहुंचा पहला Airbus A321XLR विमान, इंडिया और ग्रीस के बीच संभव हुआ सीधी उड़ान

इंडिगो ने भारत का पहला एयरबस A321XLR विमान प्राप्त कर लिया है। यह विमान लंबी दूरी की उड़ानों के लिए डिजाइन किया गया है, जिससे अब भारत से ग्रीस (एथेंस) के लिए सीधी उड़ानें शुरू होंगी

नई दिल्ली: भारत की सबसे बड़ी एयरलाइन, इंडिगो (IndiGo) ने 7 जनवरी 2026 को विमानन क्षेत्र में एक नया इतिहास रच दिया है, कंपनी ने अपने बेड़े में देश का पहला Airbus A321XLR (एक्स्ट्रा लॉन्ग रेंज) विमान शामिल किया है. यह विमान दोपहर लगभग 1:30 बजे दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरा. इस विमान के आने से इंडिगो अब लंबी दूरी के अंतरराष्ट्रीय बाजारों में सीधे प्रवेश करने के लिए तैयार है.

भारत और ग्रीस के बीच पहली सीधी उड़ान

इंडिगो ने इस नए विमान के साथ अपने पहले अंतरराष्ट्रीय रूट की घोषणा कर दी है. एयरलाइन इसी महीने से भारत और ग्रीस के बीच सीधी उड़ानें शुरू करेगी. यह भी पढ़े: Navi Mumbai Airport: 25 जनवरी से शुरू होगा नवी मुंबई एयरपोर्ट, गुरुवार को उड़ाने भरेगी फ्लाइट्स, जानें सड़क मार्ग और ट्रेन से कैसे पहुंचे?

ये उड़ानें सप्ताह में तीन दिन संचालित की जाएंगी, जिससे इंडिगो ग्रीस के लिए सीधी सेवा देने वाली एकमात्र भारतीय एयरलाइन बन जाएगी.

'इंडिगो स्ट्रेच' के साथ बिजनेस क्लास का अनुभव

लंबी दूरी की उड़ानों (7 से 8 घंटे) को आरामदायक बनाने के लिए इंडिगो ने अपनी पारंपरिक 'ओनली इकोनॉमी' नीति में बदलाव किया है। A321XLR में 'IndiGoStretch' नामक बिजनेस क्लास केबिन पेश किया गया है

क्यों खास है A321XLR विमान?

A321XLR विमान की सबसे बड़ी खूबी इसकी 8,700 किलोमीटर तक की रेंज है। यह एक 'नैरो-बॉडी' (छोटा) विमान होने के बावजूद उन शहरों तक नॉन-स्टॉप उड़ान भर सकता है जहां पहले केवल बड़े 'वाइड-बॉडी' विमान ही जा सकते थे। यह पिछले विमानों की तुलना में प्रति सीट 30% कम ईंधन की खपत करता है, जिससे परिचालन लागत कम आती है.

भविष्य की रणनीति

इंडिगो के सीईओ पीटर एल्बर्स ने इस डिलीवरी को "भारतीय विमानन की प्रगति का प्रतीक" बताया है। एयरलाइन ने कुल 69 XLR विमानों का ऑर्डर दिया है। एथेंस के बाद, कंपनी 2026 और 2027 में रोम (इटली), सियोल (दक्षिण कोरिया) और पर्थ (ऑस्ट्रेलिया) जैसे शहरों के लिए भी सीधी उड़ानें शुरू करने पर विचार कर रही है.

Share Now

\