Indigo Emergency Landing: उदयपुर जा रहे इंडिगो विमान के इंजन में हुई वाइब्रेशन, वापस दिल्ली लैंड हुआ
इंडिगो की विमान (Photo Credits Wikimedia Commons)

नई दिल्ली, 1 सितम्बर: दिल्ली से बृहस्पतिवार को उदयपुर जा रहा इंडिगो का एक विमान इंजन में कंपन के बाद वापस उतर आ गया. नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि विमान लैंड हो गया है. डीजीसीए इस घटना की जांच करेगा. SpiceJet विमान में आई तकनीकी खराबी, दिल्ली से नासिक जा रही फ्लाइट वापस लौटी, DGCA करेगा जांच

बृहस्पतिवार को इस तरह की यह दूसरी घटना है जब कोई विमान तकनीकी खराबी के चलते दिल्ली हवाईअड्डे पर लौटा है. अधिकारी ने बताया कि दिल्ली से उदयपुर जा रहा इंडिगो का ए320 नियो विमान उड़ान के दौरान दूसरे इंजन में कंपन के बाद वापस लौट गया.

अधिकारी ने अनुसार, विमान सुरक्षित उतर गया है और उसे खड़ा कर दिया गया है. डीजीसीए घटना की विस्तृत जांच करेगा. इससे पहले दिन में, स्पाइसजेट का एक विमान दिल्ली से नासिक के लिए रवाना हुआ था. ‘ऑटोपायलट’ में दिक्कत के कारण यह बीच से ही लौट आया. डीजीसीए इस घटना की भी जांच करेगा.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)