इंडिगो ने तोड़ा एयर इंडिया का रिकॉर्ड, 500 विमानों का ऑर्डर दिया

भारत की निजी एयरलाइंस इंडिगो ने एयर इंडिया का पिछले साल खड़ा किया रिकॉर्ड तोड़ते हुए अब तक का विमानों की खरीद का सबसे बड़ा ऑर्डर दिया है.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credit: Image File)

भारत की निजी एयरलाइंस इंडिगो ने एयर इंडिया का पिछले साल खड़ा किया रिकॉर्ड तोड़ते हुए अब तक का विमानों की खरीद का सबसे बड़ा ऑर्डर दिया है.पेरिस एयर शो में इंडिगो ने यूरोप की कंपनी एयर बस को 500 यात्री विमान का ऑर्डर दिया है. इंडिगो ने कहा है कि वह एयर बस से ए320 यात्री विमान खरीदेगी. यह एक बार में दिया गया अब तक का सबसे बड़ा ऑर्डर है. पेरिस एयर शो के पहले दिन सोमवार को इस समझौता का ऐलान किया गया. हालांकि दोनों ही कंपनियों ने यह नहीं बताया है कि इस समझौते की कुल कीमत क्या है लेकिन विशेषज्ञों का अनुमान है कि यह खरबों रुपये की खरीद होगी.

इंडिगो के सीईओ पीटर एलबर्स ने मीडिया से बातचीत में कहा कि यह एक "मील का विशाल पत्थर” है. उन्होंने कहा, "अब तक किसी ने भी इस आकार का ऑर्डर नहीं किया है जो भारत में विमानन उद्योग की संभावनाओं और इंडिगो की महत्वाकांक्षाओं को दिखाता है.”

एयरबस के मुख्य व्यवसायिक अधिकारी क्रिस्टियान शेरेर ने कहा कि यह खरीद समझौता इस बात का प्रतीक है कि दोनों कंपनियां दुनिया के सबसे तेजी से बढ़ते विमानन बाजार में करोड़ों लोगों की जेब के अनुकूल हवाई यात्राओं का लोकतंत्रीकरण कर रही हैं.

एलबर्स ने कहा, "यह तो बस शुरुआत है. आगे और भी दूर तक जाना है. भारत में हो रहे विकास और बढ़ते भारतीय विमानन बाजार के विकास के चलते यह विमान खरीदने का सही समय है.”

सबसे बड़ा ऑर्डर

पिछले साल एयर इंडिया ने 470 यात्री विमानों का ऑर्डर दिया था. हालांकि एयर इंडिया का ऑर्डर दो कंपनियों एयरबस और बोइंग के लिए था.

भारत के तेजी से अमीर होते मध्यवर्ग के बलबूते पर देश के विमानन बाजार मांग में भारी तेजी देखी जा रही है. देश और विदेश की विमानन कंपनियां इस तेजी का भरपूर फायदा उठाने के लिए एक-दूसरे से होड़ में हैं. इंडिगो ने जिस ए320 विमान का ऑर्डर दिया है, वे छोटे विमान हैं जो कम दूरी के हवाई मार्गों के लिए उपयुक्त हैं.

एयरबस के सीईओ जिलोमे फाउरी ने कहा कि इंडिगो का ऑर्डर ‘विमानन में अविश्वसनीय विकास' का संकेत है और भारतीयों के लिए पहली बार हवाई यात्रा का मौका है.

पेरिस एयरशो में एयरबस को कई बड़े ऑर्डर मिले हैं. सऊदी अरब की एयरलाइंस फ्लाइनास ने 30 ए320 नियो जेट विमान खरीदने का ऑर्डर दिया है तो एयर मॉरिशस ने तीन ए350 विमान खरीदे हैं, जो यूरोप और दक्षिण एशिया के लंबे हवाई मार्गों पर चलाए जाएंगे. फ्रांस की कंपनी थेल्स ने भी कहा है कि उसे इंडोनेशिया से लंबी दूरी तक निगरानी करने वाले 13 रेडार का ऑर्डर मिला है.

खरीद-फरोख्त से आगे

फ्रांसीसी कंपनी एयरबस हर दो साल में होने वाले हवाई जहाजों के दुनिया के सबसे बड़े मेले में अपने बड़े ऑर्डर्स का ऐलान करती है. इस एयर शो में एयरबस के प्रदर्शन को देश में कपनी की छवि के लिए अहम माना जाता है. इस मेले में शामिल होने के लिए फ्रांस के राष्ट्रपति इमानुएल माक्रों हेलीकॉप्टर से आए थे. उन्होंने एयरबस के नये विमानों की कलाबाजियां देखीं और साथ ही फ्रांसीसी लड़ाकू विमान राफाएल के नये विमानों का भी जायजा लिया.

विमानन में आज भी बहुत कम हैं महिलाएं

विमान बनाने वाली कंपनियां अधिक मांग और खरीद से उत्साहित तो हैं लेकिन उनके सामने बढ़ती महंगाई और सप्लाई चेन में आ रही बाधाओं जैसी चुनौतियां भी हैं. कोविड-19 महामारी के बाद लड़खड़ाया बाजार अभी पूरी तरह उबर नहीं पाया है. कुशल कामगारों की कमी और कच्चे माल की बढ़ती कीमतों के कारण इन कंपनियों को ऑर्डर पूरे करने के लिए खासी मशक्कत करनी पड़ रही है.

हालांकि इन सभी चुनौतियों के बावजूद विमान खरीदने वालों की कोई कमी नहीं दिख रही है. विशेषज्ञों का अनुमान है कि पेरिस एयर शो के दौरान दो हजार से ज्यादा विमानों के ऑर्डर दिये जा सकते हैं. एजेंसी पार्टनर्स की विश्लेषक सैश टुसा कहती हैं, "जब साल के आखिर में आंकड़े आएंगे कि कितने विमान बनने बाकी हैं, तभी पता चल पाएगा कि बाजार कितना मजबूत हुआ है और ये ऑर्डर वाकई कितने पुख्ता हैं.”

वीके/एए (रॉयटर्स, एएफपी)

Share Now

\