लखनऊ: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के वाराणसी एयरपोर्ट (Varanasi Airport) पर तकनीकी खराबी के चलते इंडिगो (IndiGo) एयरलाइंस के एक यात्री विमान की इमरजेंसी लैंडिंग (Emergency Landing) कराई गई है. बताया जा रहा है कि इंडिगो एयरलाइंस की एयरबस-320 नियो विमान रविवार दोपहर को 144 यात्रियों को लेकर हैदराबाद से गोरखपुर जा रहा था. इसी बीच पायलट को विमान के इंजन में कुछ गड़बड़ी का अंदेशा हुआ और फिर तत्काल विमान को वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतारा गया. हालांकि सभी यात्री सुरक्षित है.
न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक गोरखपुर जा रही इंडिगो एयरबस 320 नियो ने आज तकनीकी खराबी के चलते वाराणसी एयरपोर्ट पर आपातकालीन लैंडिंग की. विमान में सवार सभी यात्री सुरक्षित है.
Gorakhpur bound IndiGo Airbus 320 Neo aircraft made an emergency landing at Varanasi Airport today, due to technical glitch in the aircraft. The flight was flying from Hyderabad to Gorakhpur. pic.twitter.com/azq16TB9Ba
— ANI UP (@ANINewsUP) September 8, 2019
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हैदराबाद से गोरखपुर जा रहे इंडिगो की फ्लाइट संख्या 6ई6316 में तकनीकी खराबी आने के बाद पायलट ने एटीसी से संपर्क कर विमान को वाराणसी एयरपोर्ट पर उतारने की इजाजत मांगी. हालांकि आपात स्थिति से निपटने के लिए एयरपोर्ट पर पहले ही इंतजाम कर लिए गए थे. विमान के उतरने के बाद आई खराबी दूर करने का प्रयास शुरू हुआ हालांकि समय अधिक लगने पर यात्रियों के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की गई.
यह भी पढ़े- खड़े विमान में यात्रियों को पूरी रात बिठाए रखने को लेकर इंडिगो एयरलाइंस के खिलाफ जांच करेगा DGCA
गौरतलब हो कि पिछल साल आई संसद की एक समिति की रिपोर्ट में विमान यात्रियों के लिए निजी क्षेत्र की एयरलाइन इंडिगो का प्रदर्शन सबसे ‘खराब’ बताया गया था. जबकि एअर इंडिया (Air India) की यात्री- सामान नीति सबसे अच्छी बताई गई थी.