India's Got Latent Row: रणवीर अल्लाहबादिया से गुवाहाटी पुलिस ने की पूछताछ, माफी के बावजूद बढ़ी परेशानियां

यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया उर्फ बीयरबाइसेप्स को लेकर इंडिया'ज़ गॉट लैटेंट विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. दिल्ली में राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) के सामने पेश होने के एक दिन बाद, अब रणवीर गुवाहाटी साइबर पुलिस स्टेशन पहुंचे, जहां उनसे इस शो में दिए गए विवादित बयानों को लेकर पूछताछ की गई.

मीडिया से बचते दिखे रणवीर 

सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में देखा गया कि जब रणवीर अपनी कार से बाहर निकले, तो पपराजी ने उन्हें घेर लिया. उन्होंने मीडिया से बचने के लिए तेज़ी से पुलिस स्टेशन में प्रवेश किया. यह पूछताछ गुवाहाटी पुलिस द्वारा 10 फरवरी 2025 को दर्ज की गई एफआईआर के तहत हो रही है, जिसमें उन पर अश्लीलता फैलाने और यौन संबंधी अनुचित बातचीत करने का आरोप लगाया गया है.

एक अन्य वीडियो में रणवीर काले रंग का ब्रेसलेट पहने हुए दिखे, जहां एक पुलिस अधिकारी उन्हें पूछताछ के लिए ले जा रहा था.

एनसीडब्ल्यू के सामने पेश होकर मांगी माफी 

शुक्रवार को राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) की अध्यक्ष विजया रहाटकर ने बताया कि रणवीर अल्लाहबादिया और अपूर्वा मुखीजा उर्फ द रिबेल किड ने अपने अभद्र चुटकुलों के लिए लिखित माफीनामा सौंपा है.

उन्होंने कहा, "चार लोग आयोग के सामने पेश हुए—तुषार पूजारी, सौरभ बोथरा, अपूर्वा मुखीजा और रणवीर अल्लाहबादिया. आयोग अनुचित भाषा के इस्तेमाल को स्वीकार नहीं करेगा. सामाजिक प्रभाव को ध्यान में रखते हुए, इन्हें नोटिस जारी किए गए थे. उन्होंने आकर अपनी गहरी पश्चाताप व्यक्त की और कहा कि उन्हें इस तरह की भाषा का उपयोग नहीं करना चाहिए था."

सुप्रीम कोर्ट की शर्तों के साथ राहत

सोमवार को सुप्रीम कोर्ट ने रणवीर को अपने पॉडकास्ट और शोज़ अपलोड करने की अनुमति दे दी, लेकिन इसके लिए यह शर्त रखी कि वे शिष्टाचार और नैतिकता के मानकों का पालन करेंगे.

क्या है इंडिया'ज़ गॉट लैटेंट विवाद? 

यह विवाद तब शुरू हुआ जब रणवीर अल्लाहबादिया, जो इस शो में पैनलिस्ट के रूप में मौजूद थे, ने एक प्रतिभागी से आपत्तिजनक सवाल पूछा. उन्होंने पूछा: "अगर आपको अपने माता-पिता को हर दिन संबंध बनाते देखना पड़े, या फिर इसे हमेशा के लिए रोकने के लिए एक बार इसमें शामिल होना पड़े, तो आप क्या चुनेंगे?"

इस सवाल ने सोशल मीडिया पर जबरदस्त आक्रोश भड़का दिया और कई लोगों ने इसे अश्लील व अनैतिक करार दिया. रणवीर के इस बयान के खिलाफ देशभर में कई एफआईआर दर्ज की गई हैं.

अब देखना होगा कि पुलिस पूछताछ और कानूनी प्रक्रिया के बाद रणवीर अल्लाहबादिया के करियर और शो पर क्या प्रभाव पड़ता है.