Coronavirus Update in India: भारत में पिछले 24 घंटे में COVID19 के 81,484 नए मामले दर्ज, देश में संक्रमितों का आकड़ा पहुंचा 63,94,069; पिछले 24 घंटों में 1095 लोगों की हुई मौत

भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोनावायरस के 81,214 नए मामलों के साथ संक्रमण के कुल मामले 63,94,069 हो गए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुक्रवार को ये जानकारी दी. इसी दौरान देश में कोविड-19 से 1,095 नई मौतें हुई हैं. भारत में पिछले 24 घंटों में 10,97,947 नमूनों की जांच की गई, जिसके बाद कुल नमूनों की जांच की संख्या 7,67,17,728 हो गई है.

कोरोना से जंग | प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credit: PTI)

नई दिल्ली, 2 अक्टूबर: भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोनावायरस (Coronavirus) के 81,214 नए मामलों के साथ संक्रमण के कुल मामले 63,94,069 हो गए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुक्रवार को ये जानकारी दी. इसी दौरान देश में कोविड-19 (COVID19) से 1,095 नई मौतें हुई हैं. कुल मामलों में से 9,42,217 मामले फिलहाल सक्रिय हैं, जबकि 53,52,078 लोग ठीक हो चुके हैं. कोविड-19 से कुल मौतें 99,773 तक पहुंच गई है.

स्वास्थ्य मंत्रालय के डेटा के मुताबिक, देश में इस बीमारी से ठीक होने की दर 83.70 फीसदी तक पहुंच गई है. मृत्यु दर घट कर 1.56 प्रतिशत है. महाराष्ट्र कोविड-19 से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य बना हुआ है. यहां अब तक 14,00,922 मामले सामने आ चुके हैं. मौतों का आंकड़ा महाराष्ट्र में 37,056 हो गई है. इसके बाद आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, कर्नाटक, उत्तर प्रदेश और दिल्ली का स्थान है.

यह भी पढ़ें: Coronavirus Cases Update Worldwide: वैश्विक स्तर पर COVID19 के आकड़ें 3.42 करोड़ के पार, अब तक 1,021,709 संक्रमितों की हुई मौत

इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (Indian Council of Medical Research) के मुताबिक, भारत में पिछले 24 घंटों में 10,97,947 नमूनों की जांच की गई, जिसके बाद कुल नमूनों की जांच की संख्या 7,67,17,728 हो गई है.

Share Now

\