नई दिल्ली, 20 सितम्बर: कोरोना वायरस (Coronavirus) के 92,605 नए मामलों के साथ भारत में कुल मामलों की संख्या बढ़कर 54,00,620 हो गई, जबकि 24 घंटे में 1,133 और लोगों ने इस बीमारी के कारण दम तोड़ दिया. स्वास्थ्य अधिकारियों ने रविवार को ये जानकारी दी. कुल मामलों में से 10,10,824 अभी भी सक्रिय हैं. 43,03,043 मरीज ठीक हो चुके हैं जबकि 86,752 लोग वायरस से जान गंवा चुके हैं.
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, जहां रिकवरी दर 79.68 फीसदी है, वहीं मत्यु दर घटकर 1.61 फीसदी हो गई है. महाराष्ट्र 11,89,815 मामलों के साथ सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य बना हुआ है, जिसमें 32,216 मौतें शामिल हैं. इसके बाद आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, कर्नाटक और उत्तर प्रदेश हैं.
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद के आंकड़ों के अनुसार, भारत में शनिवार को एक ही दिन में 12,06,806 नमूनों की जांच की गई. अब तक कुल 6,36,61,060 नमूनों की जांच हो चुकी है.