देश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 7 लाख के पार, एक दिन में 22 हजार से ज्‍यादा नए केस, 467 की मौत
कोरोना वायरस | प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: PTI)

Coronavirus Update in India: कोरोना वायरस (COVID-19) का कहर पूरी दुनिया में जारी है. इस बीच भारत में कोराना संक्रमितों की संख्या तेज रफ्तार से बढ़ रही है. भारत इस मामले में रूस को पछाड़ कर तीसरे स्थान पर पहुंच गया है. भारत से आगे अब सिर्फ अमेरिका और ब्राजील हैं. हालांकि इन दोनों देशों में कोरोना के मरीजों की संख्या भारत के मुकाबले काफी ज्यादा है. मंगलवार को आए नए आकंड़ों के बाद देश में कोरोना के मरीजों की संख्या 7.19 लाख के आंकड़े को पार कर चुकी है.

वर्ल्डोमीटर के मुताबिक, कोरोना वायरस से संक्रमित हुए लोगों का वैश्विक आंकड़ा बढ़कर 1.17 करोड़ के पार पहुंच चुका है. वहीं, महामारी की चपेट में आकर 5.40 लाख से अधिक की मौत हो चुकी है. कोरोना वायरस विश्व के 213 देशों और क्षेत्रों में फैल चुका है. कोरोना के 30 लाख से अधिक मामलों के साथ अमेरिका पहले नंबर पर है. अपने राज्य में कोरोना की स्थिति देखने के लिए यहां क्लिक करें.

कोरोना संक्रमितों के मामले में तीसरे नंबर पर भारत-

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय (Ministry of Health and Family Welfare) द्वारा मंगलवार सुबह जारी किए गए नए आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में 22,252 नए मामले सामने आए हैं, जिसके साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 7,19,665 पर पहुंच गई है. पिछले 24 घंटों में इस घातक वायरस की वजह से 467 लोगों की मौत हुई है, जिससे मृतकों की संख्या बढ़कर 20,160 हो गई है. अब तक इस महामारी से 4,39,948 लोग ठीक हो गए हैं. देश में फिलहाल 2,59,557 सक्रिय मरीज हैं. यह भी पढ़ें: कोविड-19 को लेकर 32 देशों के 239 वैज्ञानिकों का दावा, हवा से भी फैलता है कोरोना, डब्ल्यूएचओ से की ये मांग. 

महाराष्ट्र में मौत का आंकड़ा 9 हजार के पार

महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण की रफ्तार थमती नहीं दिख रही है. राज्य में सोमवार को कोरोना के 5,368 नए मामले आए और 204 लोगों की मौत हुई है. राज्य स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, इसके बाद यहां पर कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या अब बढ़कर 2,11,987 हो गई है.

विभाग के मुताबिक राज्य में अब तक इस बीमारी के 1,15,262 मरीज ठीक हो चुके हैं. फिलहाल राज्य में COVID-19 के 87,681 सक्रिय मरीज हैं. राज्य में कोरोना से अब तक  9,206  लोगों की मौत हो चुकी है.

दिल्‍ली में मरीजों की संख्या एक लाख के पार

दिल्‍ली में सोमवार को कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा एक लाख के पार पहुंच चुका है. सोमवार को 1,379 मरीज मिले, इसके साथ ही संक्रमितों की संख्‍या एक लाख से ज्‍यादा वाले राज्‍यों की सूची में दिल्‍ली की एंट्री हो गई है. कोरोना संक्रमितों की संख्या के मामले में दिल्‍ली से आगे महाराष्‍ट्र और तमिलनाडु हैं. दिल्‍ली में कोरोना महामारी से संक्रमितों की संख्‍या देश में तीसरे नंबर पर है.

राजधानी में कुल मरीजों की संख्‍या 1,00,823 हो गई है. दिल्ली में अब तक 72,088 मरीज इस महामारी से ठीक हो चुके हैं. वहीं, एक्‍टिव केसों की संख्‍या 25,620 हो गई है. दिल्ली में इस महामारी से अब तक 3,115 मरीजों की मौत हो चुकी है.