Coronavirus Update: देश में जल्दी ठीक हो रहे हैं कोरोना मरीज, रिकवरी रेट 75% से अधिक, ऐक्टिव केसों से ठीक हुए लोगों की संख्या 3.4 गुनी ज्यादा
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के सचिव राजेश भूषण ( फोटो क्रेडिट- ANI)

कोरोना वायरस (Coronavirus) का प्रकोप देश में तेजी से बढ़ तो जरुर रहा है. लेकिन इस बीच अच्छी खबर यह भी है कि बड़ी संख्या में लोग इस महामारी से ठीक हो रहे हैं. आंकड़ो के मुताबिक देश में COVID-19 से संक्रमित मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 31,67,323 हो गई है. वहीं स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 24,04,585 हो गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के सचिव राजेश भूषण ने जानकारी देते हुए बताया कि आज देश में रिकवर मामले सक्रिय मामलों की तुलना में 3.4 गुना अधिक हैं. जबकि सक्रिय मामले कुल मामलों का केवल 22.2% हैं. इसी के साथ रिकवरी दर अब 75% से अधिक है. पिछले 24 घंटों में एक्टिव मामलों में 6423 की गिरावट दर्ज हुई है. जबकि कुल एक्टिव मामलों में से कुल 2.70 प्रतिशत मामले ही ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के सचिव राजेश भूषण सचिव ने बताया कि एक्टिव मामलों में से 1.92 प्रतिशत मरीज ही ICU में है और 0.29 प्रतिशत वेंटिलेटर सपोर्ट पर हैं. अभी तक कोरोना की वजह से कुल 58,390 मौतें हुई हैं जिसमें से 69% पुरुष और 31% महलाएं हैं. 36% 45-60 आयु के और 51% 60 और उससे ऊपर की आयु वर्ग वाले लोग हैं.

ANI का ट्वीट:- 

गौरतलब हो कि देश में कोविड-19 के मामले सात अगस्त को 20 लाख के आंकड़े को पार कर गए थे. भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के मुताबिक 24 अगस्त तक देश में कुल 3,68,27,520 नमूनों की जांच की गई जिनमें से 9,25,383 नमूनों की जांच सोमवार को की गई. राज्यों पर अगर नजर डालें तो महाराष्ट्र वायरस से सबसे अधिक प्रभावित राज्य बना हुआ है. यहां मरीजों का आंकड़ा 6,82,383 है और 22,253 लोगों ने अपनी जानें गंवाई हैं.इसके बाद सूची में 3,79,385 मामलों और 6,517 मौतों के साथ तमिलनाड़ु दूसरे नंबर पर है. तीसरे नंबर पर आंध्र प्रदेश है. उसके बाद कर्नाटक, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, पश्चिम बंगाल और बिहार जैसे राज्य भी शामिल हैं.